close
विदेश

अमेरिका में आईएसआईएस का लोन बुल्फ़ अटैक, मरने वालों की संख्या 50 पर पहुंची

Las Vegas

लासवेगास – अमेरिका के लासबेगास में केसीनो में हुएं आतंकी हमले मारे जाने वाले लोगों की सख्या 50 पर जा पहुँची है और 200 लोगों के जख्मी होने की खबर है स्थानीय पुलिस के मुताबिक सभी घायलो को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस हमले की घोर निंदा करते हुए शौक जताया है, इधर अमेरिका पुलिस ने एक हमलावर की स्टीफ़न पैडाक के रूप में पहचान कर ली है,वही यह हमला आईएसआईएस का लोन बुल्फ़ अटैक था।

खास बात सामने आई है कि इस हमले की पिछले पाँच महिने से आतंकी संगठनआईएसआईएस तैयारी कर रहा था,और उसने उसकी एक वीडीओ भी जारी की था, इस हमले में आतंक का नया चैहरा और नया हथकंडा सामने आया है जिसकी कोई पहचान नही है जिसमें भेड़ियों को पाला जाता है जो अकेले ही भारी खूनखराबा करने के लिये ट्रेन्ड किये जाते है जो कहर बनकर भीड़ पर टूँट पड़ते है वे मारते है तो खुद भी मारे जाते है ये आदमी रूपी आतंकी भेडि़ये दहशत की मशाल बनते जा रहे है, यह हमला इन्ही भेडि़यो ने किया जो लोन बुल्फ़ अटैक कहलाता है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!