close
मध्य प्रदेशश्योपुर

सिंचाई विभाग के एसडीओ हनी ट्रैप के शिकार, 10 लाख ऐंठे, रिपोर्ट करने पर रेप का केस लगाया

Honeytrap
Honeytrap

ग्वालियर, श्योपुर / मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सिंचाई विभाग के एसडीओ हनी ट्रैप के शिकार हो गए आरोपी महिला ने उनसे बदनाम करने की धमकी देकर करीब 10 लाख की बड़ी रकम ऐठ ली। लेकिन जब उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो उक्त महिला से जुड़ी एक नावालिग लड़की ने एसडीओ पर उल्टा रेप का केस कायम करवा दिया है।

श्योपुर में जल संसाधन विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ श्रीधर लाल अटेरिया ने पड़ाव थाना पुलिस को बताया कि करीब 3 महिने पहले एक अंजान फोन कॉल उनके मोबाइल पर आई थी दूसरी तरफ से कोई महिला बोल रही थी बाद में उसने अपना नाम सुमन वर्मा बताया, उसके बाद उसके लगातार फोन आने लगे और उनकी आपस में सामान्य तरीके से बात होने लगी कुछ दिन बाद धीरे धीरे वह महिला उनसे खुल गई और अश्लील बातें भी करने लगी वह भी उसका जबाब देते रहे बाद में बाईटस एप पर वीडियो कॉलिंग से भी बात होने लगी इस दौरान उसने उनके कुछ वीडियो बना लिए जिन्हे दिखाकर एक दिन उसने उन्हे बदनाम करने की धमकी दी और कहा यदि नही चाहते तो उसे 10 लाख रुपए दे दो वह उन्हें नष्ट कर देगी एसडीओ के मुतास्बिक वह डर गए और बदनामी के डर से उन्होंने इसके बताए मुताबिक ग्वालियर में मिलकर पैसे देने की बात मान ली।

एसडीओ ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि ग्वालियर में पड़ाव के पास वह होटल रॉयल विलास में रुके बाद में वह सविता वर्मा नाम की वह महिला अपने एक साथी अभिदेव और एक अन्य लड़की के साथ को होटल आई और उन्होंने उसे अपने कमरे में 5 लाख रूपए दिए लेकिन वह 10 लाख देने पर अड़ी रही तब परेशान होकर उन्होंने उसे इंतजाम कर 4 लाख रूपए और दिए उसके बाद इस महिला ने उन्हें लिखकर दिया कि वह उन्हें अब ब्लैकमेल नही करेगी उसके बाद वह बापस श्योपुर आ गए लेकिन यहां आने के बाद सुबह इस महिला सविता का फिर फोन आया और वह उनसे और पैसे मांगने लगी तब उन्हें लगा कि यह तो उसे इस तरह हमेशा ब्लेकमेल करती रहेगी।

तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया। पड़ाव थाना पुलिस ने बीते दिन रात 12 बजे करीब एसडीओ की शिकायत पर महिला और उसके दूसरे साथियों के खिलाफ हनी ट्रैप का अपराधिक मामला दर्ज कर लिया।

लेकिन उसी रात 2 बजे सविता वर्मा के साथ जो 17 साल की नाबालिग लड़की थी वह पड़ाव थाने पहुंची और उसने एसडीओ श्रीधर लाल अटेरिया के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवा दिया उसने आरोप लगाया कि मैं होटल के कमरा नंबर 105 में ठहरी थी और एसडीओ 104 में थे सविता और अन्य युवक खाना खाने चले गए तो मुझे एसडीओ ने अपने कमरे में बुलाया और मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर डाला।

सीएसपी ने मीडिया को बताया कि एसडीओ ने महिला सविता और उसके साथियों पर हनी ट्रैप का मामला दर्ज करवाया वही उनके खिलाफ एक नाबालिग ने रेप का केस दर्ज करवाया है अब पुलिस दोनों मामलों में अलग अलग जांच कर रही हैं प्रथम दृष्ट्या लगता है एसडीओ ने जब एफआईआर दर्ज करवाई तो पता चलने पर आरोपी पक्ष ने खुद के बचाव के लिए एसडीओ पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवाया लेकिन यह जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा फिलहाल यह अंदेशा ही हैं।

Tags : Honeytrap
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!