-
ईरान ने किया इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल से किया अटैक, 1 बच्ची सहित 12 लोग घायल,
-
मिलिट्री बेस को नुकसान, जवाबी हमले में इजराइल का साथ नही देगा अमेरिका
तेहरान / जैसी संभावना व्यक्त की जा रही थी ईरान ने शनिवार रविवार की देर रात इजराइल पर 300 ड्रोन और मिसाइलों से हमला बोल दिया जिससे इजराइल के मिलिट्री बेस को भारी नुकसान पहुंचा है जबकि इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी जा रही मिसाइलों को रोका और अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन और मिसाइलों को निस्तेज कर दिया। इस हमले में एक बच्ची सहित 12 लोग घायल हुए है।
बताया जाता है रविवार सुबह 3 बजे ईरान ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला बोल दिया जिससे इजराइल के मिलिट्री बेस नुकसान हुआ है, इजराइली सेना के मुताबिक उन्होंने ईरान में कुछ अन्य ड्रोन भी उड़ते देखे है जो संभवत कुछ समय में हमारी तरफ आ सकते है जबकि इजराइली चैनल 12 ने बताया कि ईरान ने ड्रोन से अटैक कर दिया है जिसमें से कुछ को सीरिया और जॉर्डन में मार गिराया गया है।
इधर न्यूयॉर्क टाइम्स ने इजरायली अस्पताल के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि ईरान के हमले के बाद 12 लोगो को घायल अवस्था में सोरोका मेडिकल सेंटर लाया गया है जिसमें एक 7 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है जबकि खबर है कि भगदड़ में 8 लोग मामूली तौर पर चोटग्रस्त हुए और 3 को हमले के बाद इक्जाइटी के कारण अस्पताल लाया गया है।
सयुक्त राष्ट्र संघ (UN) में मोजूद ईरान के राजदूत आमिर सईद ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है हमने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले के जबाव में इजराईल पर अटैक किया है यदि इजराइल ने जबावी हमला किया तो हम और अधिक मजबूती से उसका मुंहतोड़ जबाव देंगे।
लेकिन इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का सोशल मीडिया पर एक बयान आया है पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हमने ईरानी ड्रोन और मिसाइलो को रोक दिया, हमलों को ब्लॉक कर दिया, हम साथ मिलकर जीत हासिल करेंगे।
ईरान के इजराइल पर हमले। को रोकने के लिए अमेरिकी वॉरशिप ने 70 ड्रांस और 7 बेकेस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया अमेरिकी वॉर शिप ने भू मध्य सागर के ऊपर बेलेस्टिक मिसाइलों को रोका, जबकि अमेरिका के फाइटर जेट भी ईरानी हमले को रोकते दिखाई दिए,जैसा कि अमेरिका के दो वॉर शिप यहां तैनात है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि हमने ईरानी हमले को रोकने के लिए इजराइल का साथ दिया है लेकिन यदि इजराइल ईरान पर जवाबी हमला करता है तो वह उसका साथ नहीं देगा। और उसका अमेरिका विरोध करेगा।
जबकि चीन के विदेश मंत्रालय ने भी इस हमले पर कहा है कि गांजा में युद्ध आगे बड़ रहा है इसपर सीजफायर होना चाहिए साथ ही ईरान और इजराइल दोनों देशों को मिल बैठकर विवाद निबटाने की सलाह देते हुए चीन ने शांति बहाली की बात कही है।
1 अप्रेल के बाद ईरान और इजराइल के बीच बड़ा विवाद, भारत आ रहे कार्गो शिप पर किया था कब्जा, क्या है पूरा मामला …
ईरान और इजराइल के बीच आपसी तनाव बढ़ता ही जा रहा है मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि दो दिन के अंदर ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है। इस दौरान अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार ओमान की खाड़ी से होगार्ज होते हुए भारत आ रहे एक कार्गो शिप पर ईरान की सेना ने कब्जा कर लिया। जैसा कि ईरान और इजराइल के बीच विवाद पुराना है इसका बड़ा कारण सीरिया रहा है जिसे ईरान इजराइल के खिलाफ सपोर्ट करता आया है लेकिन हाल में सीरिया में ईरानी एंबेसी के पास इजराइल के अटैक से दोनों के बीच युद्ध की स्थिति निर्मित होती दिखाई दे रही है। लेकिन इस जहाज के चालक दल में 17 भारतीय थे जिससे भारत का चिंतित होना लाज़मी है।
बताया जाता है यह जहाज सयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत आ रहा था और इस पर 25 चालक दल के सदस्य मोजूद थे खास बात है उनमें 17 क्रू मेंबर भारतीय थे इसके अलावा 4 फिलीपींस और अन्य देशों के है जब यह जहाज स्टेट ऑफ होरभुज पहुंचा तो ईरान के कमांडो हेलीकॉप्टर से शिप पर उतरे और एमएससी एरीज ने उसे कब्जे में ले लिया। साथ ही चालक दल को अपनी गिरफ्त में लेते हुए शिप को ईरान की तरफ ले गए।
जानकारी के अनुसार यह कार्गो शिप लंदन बेस्ड एक कंपनी के अंडर में काम करता हैं जिसका मालिकाना हक एक इजराइली अमीर के पास हैं। जबकि इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनीयार हगारी ने एक वक्तव्य जारी कर चेतावनी दी है कि हम किसी भी तरह के हमले पर चुप नहीं बैठेंगे इसका करारा जवाब दिया जायेगा। जबकि भारत सहित 6 देशों ब्रिटेन रूस फ्रांस और जर्मनी ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है और ईरान और इजराइल की तरफ नही जाने की सलाह दी है।
दरअसल 1 अप्रेल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एंबेसी के पास एयर स्ट्राइक की थी जिसमें ईरान के दो टॉप कमांडर सहित 13 लोग मारे गए थे इसके बाद ईरान ने इजराइल से बदला लेने की फिराक में अटैक की धमकी दी थी समझ जाता है उसी के चलते ईरान ने इस जहाज को हाईजेक किया है।
चूकि इस शिप पर चालक दल में 17 भारतीय नागरिक है जिससे भारत का चिंतित होना लाज़मी है भारत ने तेहरान और ईराक के दूतावास से बातचीत की है। खास बात है कि ईरान ने जिस होरभुज पास से भारत आ रहे जहाज पर कब्जा किया है वहां से भारत सहित दुनिया का 20 फीसदी तेल गुजरता है।