close
देश

मध्यप्रदेश के रहने वाले IPS अफसर की सड़क दुर्घटना में मौत, कर्नाटक में ज्वाइनिंग देने जा रहे थे, सिंगरोली SDM के बेटे थे युवा IPS

IPS Officer Died in Accident
IPS Officer Died in Accident

हासन, सिंगरोली/ मध्यप्रदेश के रहने वाले कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS हर्षवर्धन सिंह की कर्नाटक में हुई एक सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह कर्नाटक के हासन जिले में हुई सहायक पुलिस अधीक्षक की प्रोबेशनरी पोस्टिंग को ज्वाइन करने जा रहे थे। मृतक हर्षवर्धन सिंह मध्यप्रदेश के सिंगरोली जिले में पदस्थ SDM अखिलेश कुमार सिंह के बेटे थे। इस खबर के बाद मध्यप्रदेश के प्रशासन में मातम छा गया है।

26 वर्षीय हर्षवर्धन सिंह कर्नाटक कैडर के आईपीएस थे सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर उनकी प्रोबेशनरी पोस्टिंग कर्नाटक के हासन जिले में हुई थी। रविवार को वह सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन ज्वाइनिंग देने जा रहे थे जब उनका वाहन करीब 4.15 बजे हासन मैसूर रोड पर हसन तालुक के किट्टाने क्षेत्र से गुजर रहा था तभी उसका एक टायर फट गया गाड़ी की रफ्तार ज्यादा रही होगी जिससे ड्राइवर मंजे गौड़ा गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और गाड़ी अनियंत्रित होकर एक घर में घुसी और उसके बाद एक पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में हर्षवर्धन सिंह के सिर में गहरी चोट आई घटना के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई समझा जाता है सिर में लगी गंभीर चोट के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। वहीं ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

बताया जाता है हर्षवर्धन सिंह के पिता अखिलेश कुमार सिंह मध्यप्रदेश के सिंगरोली जिले के देवसर में एसडीएम पद पर पदस्थ है हासन एसपी ने सिंगरोली एसपी को घटना की सूचना दी खबर मिलने के बाद अखिलेश कुमार सिंह और उनका परिवार हासन रवाना हो गया हैं।

बताया जाता है हर्षवर्धन सिंह ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी से अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी और दो दिन पहले ही वह पिता और परिवार से मिलने आए थे ड्यूटी ज्वाइन करने वह सिंगरोली से जबलपुर गए और जबलपुर से फ्लाइट से कर्नाटक पहुंचे थे। वह मूल रूप से रीवा जिले के मझियार के रहने वाले थे उनके पिता अखिलेश कुमार सिंह सिंगरोली जिले में देवसर के एसडीएम थे। इनका एक छोटा भाई आनंद वर्धन सिंह है जो आईआईटी से इंजीयरिंग कर रहे है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!