-
कोरोना वायरस के कारण आईपीएल मैच टले, अब 15 अप्रैल से शुरू होंगे
नई दिल्ली – कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट फिलहाल अगले महीने तक टाल दिये गये है पहले बीसीसीआई ने कहा था कि यह मैच स्टेडियम में बिना दर्शकों के आयोजित कराये जा सकते है जिस पर फ्रेंचाइजी ने बक्त मांगा था वह उसपर बिचार कर रही थी लेकिन कोरोना वायरस के देश के कई राज्यों में फैलने की खबरों और एलर्ट जारी होने के बाद आज इन आईपीएल मैचों की तारीख में तब्दीली कर दी गई अब यह मैच 15 अप्रैल से शुरू होंगे। वही फिलहाल यह तय नही है कि इन मैचों में दर्शको का प्रवेश होगा या नही।