close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर बंद- मंगलवार को इंटरनेट सेवा और स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद, धारा 144 लागू

Gwalior District administration
Gwalior District administration

ग्वालियर बंद -मंगलवार को इंटरनेट सेवा और स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद, धारा 144 लागू

ग्वालियर- ग्वालियर में आरक्षण समर्थको के भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर 10 अप्रैल को होने जा रहे बंद के मददेनजर जिला प्रशासन ने रविवार को रणनीति पर विचार विमर्श किया। पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाई गई, इस बैठक में जिले भर के अधिकारी शामिल हुए।

10 अप्रैल यानी मंगलवार को होने वाले बंद को लेकर प्रशासन ने साफ किया है की पूरे जिले में धारा 144 अगली 18 अप्रैल तक लागू रहेगी। चार से ज्यादा व्यक्ति समूह के रूप में नहीं निकल सकते हैं। यदि कोई निषेधाज्ञा का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रशासन ने 10 अप्रैल को सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों पर भी प्रशासन बारीकी से निगाह रख रहा हैं।

उसका कहना है कि जरूरत पड़ने पर इंटरनेट सेवाओं को भी बाधित किया जा सकता है। वही पुलिस प्रशासन का कहना है कि मंगलवार की तैयारियों के लिए जिला पुलिस बल के अलावा 2000 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त बल बुलाया गया हैं। जो शहर के विभिन्न चैराहों संवेदनशील स्थानों के साथ थाना स्तर पर फिक्स पिकेट के रूप में तैनात रहेंगे। फिलहाल रात का कफ्र्यू गोला का मंदिर मुरार और थाटीपुर इलाके में जारी रहेगा। 2अप्रैल को हुई हिंसक घटनाओं के बाद प्रशासन ने शहर बंद के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती से पेश आने का फैसला किया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!