-
खेल दिवस पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर करिश्मा और इशिका का सम्मान
-
कहा इससे हमें बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती हैं
ग्वालियर – ग्वालियर में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर क्रीड़ा भारती द्वारा कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों तथा उनके प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। क्रीड़ा भारती मध्य भारत प्रांत के तत्वधान में स्थानीय एस ए एफ हॉकी अकादमी में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में खिलाड़ियों का सम्मान किया गया ।
इसमें अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी कुमारी करिश्मा यादव कुमारी नवदीप कौर कुमारी इशिका चौधरी अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी हर्षवर्धन सिंह तोमर अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी श्याम सिंह गुर्जर हाकी प्रशिक्षक कुमारी बंदना उईके, बास्केटबॉल प्रशिक्षक रूप सिंह परिहार अंतर्राष्ट्रीय के खिलाडी हसरत कुरैशी शामिल है । खास बात हैं हॉकी की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी करिश्मा यादव को हाल में देश के विक्रम एवार्ड और इशिका चौधरी को राष्ट्रीय एकलव्य पुरुष्कार के लिये चुना गया हैं।
मुख्य अतिथि सांसद और क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों ने इन खिलाड़ियों को शाल, प्रशस्ति पत्र श्रीफल के साथ ही हैंड सैनिटाइजर भी दिया है ताकि वह कोरोना काल में स्वस्थ रह सकें। इससे पहले मुख्य अतिथि और क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष द्वारा भगवान श्री हनुमान और मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।
क्रीड़ा भारती के जिला ग्वालियर के अध्यक्ष एसके श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों ने इसे अपना सौभाग्य बताया है हॉकी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी करिश्मा यादव और इशिका चौधरी ने इस अवसर पर कहा है कि भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें इसकी उन्हें प्रेरणा इस सम्मान से मिली है। और हमारा प्रयास होगा भारत हॉकी में सिरमोर बने।