close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल उद्भव उत्सव-2016

Adi Shankaracharya 108ft Tall Statue

इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल उद्भव उत्सव-2016

ग्वालियर| इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल उद्भव उत्सव-2016 के दूसरे दिन सोलो डांस कॉम्पटीशन का आयोजन ग्वालियर के भारतीयम् स्कूल में आयोजित किया गया

तीन एज ग्रुप में हुए इस कॉम्पटीशन में क्लासिकल, सेमी क्लासिकल और ग्रुप डांस ने अपनी प्रस्तुति दी….. रंगीन वेशभूषा में सजे प्रतिभागियों ने कभी क्लासिकल डांस में हस्तमुद्रा से रामायण, महाभारत और गोकुल रास की कहानी को बयां किया, तो कभी मौसम, प्रकृति और बदलते भावों को फेस के एक्सप्रेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया।

सभागार में एक मौका ऐसा भी आया जब प्रतिभागियों ने राजस्थानी, गुजराती, पंजाब सहित अलग-अलग प्रदेशों के फोक डांस से दर्शकों को रूबरू कराया, गौरतलब है कि क्लासिकल, सेमी क्लासिकल और फोक डांस में किर्गिस्तान, श्रीलंका और भारत के कौने-कौने से आए प्रतिभागी भाग ले रहे है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!