-
पीडब्ल्यूडी के घटिया सड़क निर्माण की जांच के निर्देश दिये राज्यमंत्री कुशवाह ने
ग्वालियर – प्रदेश के उद्दानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशावाह ने लोक निर्माण विभाग व्दारा हाल में बनाई गई सड़को की घटिया क्वालिटी और धीमी निर्माण गति पर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि इन सड़कों की गुणवत्ता की जांच प्रमुख अभियंता और तकनीकी समिति से कराई जाये।
राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने ग्वालियर के जिला अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि मालनपुर से बेहट, हस्तिनापुर से चक महरोली, शनिदेव मंदिर की सड़क और नयागांव मार्ग पर जो हाल में सड़कों का निर्माण हुआ है और जो चल रहा है उनमें गुणवत्ता का अभाव है और उनकी निर्माण गति भी काफी धीमी हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है उन्होंने कहा कि जिम्मेदार कार्यपालन यात्रियों को नोटिस दिये जाये और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।