-
कम्युनिटी स्प्रेड रोकने के लिए ग्वालियर प्रशासन का अभिनव प्रयोग…
-
मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया तो तीन दिन लगेगी ड्यूटी…
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कोरोना मरीजों के लगातार बढ़ने एवं प्रशासन की तमाम बंदिशों के बावजूद लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के बाद अब ग्वालियर जिला प्रशासन ने एक नया अभिनव प्रयोग सोमवार से शुरू करने का फैसला किया है।
इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों को 3 दिन के लिए कोरोना वालंटियर के रूप में काम करना होगा। जहां उसकी क्षमता के अनुरूप ड्यूटी जिला प्रशासन के चेक पोस्ट, अस्पताल और दूसरे संस्थानों में लगाई जा सकेगी।
इसके पीछे प्रशासन का मानना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोग देखें कि अफसर या कर्मचारी किस तरह दिनभर ऑफिस से लेकर अपने कार्य क्षेत्र के स्थान तक काम कर रहे हैं और किस तरह से लोगों को कोरोना को लेकर अपनाए जाने वाले मानकों का प्रयोग करा रहे हैं।
प्रशासन का कहना है कि उसने लोगों को लगातार पिछले 4 महीने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की चेतावनी दी थी ।कई लोगों पर इसे लेकर पेनल्टी भी लगाई गई है बावजूद इसके लोग समझदारी का परिचय नहीं दे रहे हैं जिसके कारण ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
शनिवार को ही ग्वालियर में 65 मरीज मिलने से प्रशासन सकते में है। ग्वालियर अब कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ चला है इसे रोकने के लिए प्रशासन ने 6 जुलाई सोमवार से यह नया प्रयोग करने का फैसला लिया है।
वीडियो देखे