close
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

ग्वालियर से अपहृत मासूम शिवाय 14 घंटे बाद मिला, पुलिस ने मुरैना के माता बसैया इलाके से किया बरामद, मां पिता से कराई बात

Shivay meet
Shivay meet

ग्वालियर, मुरैना/ ग्वालियर से गुरुवार को सुबह किडनैप किए गए 6 साल के मासूम शिवाय को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बदमाश उसे मुरैना के बंसीपुरा गांव में एक ईट भट्टे के पास छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने तत्काल बच्चे के मां पिता से उसकी वीडियो कॉल पर बात भी कराई है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस घटना के बाद आसपास के जिलों में खबर कर बदमाशों की खोजबीन करने और उन्हें पकड़ने के आदेश जारी किए थे। जबकि ग्वालियर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से खोजबीन करती हुई मुरैना जिले के माता बसैया इलाके में दरियाफ्त करने पहुंची थी और बच्चे के मिलने की जानकारी मिलने पर वह बंशीपुरा गांव पहुंची और पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने शिवाय को तुरंत अपनी निगरानी में लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी साथ ही बच्चे के माता पिता को भी बच्चे के मिलने की खबर दी साथ ही शिवाय की उसके माता पिता से वीडियो कॉल पर बात भी कराई।

शिवाय के सकुशल मिलने पर उसके पिता राहुल गुप्ता ने पुलिस के तत्काल एक्शन लेने पर इसका धन्यवाद दिया और पुलिस की सराहना की है। शिवाय को लेने के लिए राहुल गुप्ता और उनकी पत्नी मुरैना रवाना हो गए है।

जानकारी के मुताबिक बंशीपुरा गांव के पास एक टमटम वाले को शिवाय रोता हुआ दिखा जब वह उसके करीब पहुंचा तो उसने उसे पहचान लिया कि यह तो ग्वालियर से किडनैप हुआ बच्चा है टमटम वाले ने शिवाय को ले जाकर तुरन्त स्थानीय सरपंच को सौंप दिया सरपंच ने यह जानकारी उसके माता पिता और पुलिस को दी खबर मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई उसने बच्चे को अपनी निगरानी में ले लिया।

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दिनदहाड़े इस 6 साल के बच्चे के अपहरण की घटना के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई थी आईजी अरविंद सक्सेना और एसपी धर्मवीर सिंह ने खुद इसकी कमान अपने हाथों में लेते हुए जिले की नाकेबंदी करने के साथ आसपास के जिलों की पुलिस को भी सक्रिय कर दिया था। आईजी ने किडनैपर्स की खबर देने वालों को 30 हजार का इनाम घोषित किया जबकि भिंड एसपी ने भी बदमाशों की जानकारी देने वालों को 2 लाख का इनाम घोषित किया था। साफ है पुलिस की सक्रियता और खुद को घिरा जानकार ही अपहरणकर्ता बच्चे को बंशीपुरा गांव में छोड़कर फरार हो गए और इस तरह एक टमटम वाले की मदद से घटना के 14 घंटे बाद पुलिस को यह सफलता मिली।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!