बहादुरगढ़ / इंडियन नेशनल लोक दल (इनलो) के प्रदेश अध्यक्ष नफेसिंह राठी की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दी। इस इस दौरान उनका एक सुरक्षा कर्मी भी मारा गया जबकि 3 अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए है। दिल्ली से लगे प्रदेश हरियाणा में इस राजनैतिक हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। इनलो के नेता एवं विधायक अभय चौटाला ने इस घटना के लिए हरियाणा की खट्टर सरकार को जिम्मेदार बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। लेकिन ठीक लोकसभा चुनाव से पहले चौटाला के खासमखास और करीबी की हत्या से कई सबाल भी उठ रहे हैं।
आज हरियाणा में हिला देने वाला पोल्टिकल मर्डर हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी INLD के हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष नफेसिंह राठी के ऊपर ताबड़तोड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई। रविवार की शाम 5 बजे जब झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित बराही फाटक के करीब अपनी फॉर्च्यूनर कार से जब जा रहे थे तभी दूसरी तरफ से आने वाले वाहन में सबार अज्ञात लोगों ने नफेसिंह को निशाना बनाकर उनकी कार पर एक साथ ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और नफेसिंह आगे जी सीट पर बैठे थे उनकी खिड़की की तरफ से ही उनपर फायरिंग की गई बाद में हमलावरों ने गाड़ी पीछे के हिस्से में भी गोलियां चलाई इस दौरान उन्हे और सुरक्षा कर्मियों को बचाव का कोई मौका ही नहीं मिला और फायरिंग करने के बाद बदमाश भाग गए।
इस घटना के बाद आसपास काफी भीड़ आ जुटी, तुरत फुरत नफे सिंग और घायलों को संजीवनी अस्पताल लेजाया गया लेकिन डॉक्टरों ने नफेसिंह और उनके एक सुरक्षा कर्मी कृष्णपाल की मौत होने की पुष्टि कर दी, डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की मौत अधिक ब्लडिंग से हुई जबकि दो अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है उनकी भी स्थिति गंभीर बताई जाती है। उन्हें भी गोलियां लगी है। बताया जाता है प्रदेश अध्यक्ष नफेसिंह राठी को चार गोलियां लगी है जिससे साफ होता है बदमाश किसी भी हालत में उन्हें जिंदा छोड़ना नहीं चाहते थे।पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। लेकिन फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर है।
एसपी अर्पित जैन के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए दो डीएसपी के नेतृत्व में 5 टीमें बनाई गई है साथ एसटीएफ को भी लगाया गया है जल्द आरोपी पकड़े जायेंगे। शक है कि इस हत्याकांड के पीछे लॉरेंस विश्नोई गैंग के काला जठेड़ी का हाथ है जिसने जमीन विवाद के चलते यह घटना को अंजाम दिया।
इस घटना की खबर के बाद इनलो पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा देखा जा रहा है पार्टी के विधायक अजय चौटाला ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है नफेसिंह पार्टी के नेता ही नही बल्कि हमारे परिवार के सदस्य थे इस हत्याकांड के लिए उन्होंने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि नफेसिंह ने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा की मांग की थी लेकिन राजनीति के कारण उनको सुरक्षा नही दी गई,उन्होंने कहा यह घटना हरियाणा में जंगलराज और यहां की कानून व्यवस्था को दर्शाता है। चौटाला ने इस घटना की सीबीआई से जांच की मांग की है। लेकिन आम चुनावों से ठीक पहले चौटाला परिवार के खास और राइट हैंड की इस हत्या से कई सबाल उठ रहे हैं।