इंदौर में चार मंजिला इमारत ढही, 10 की मौत 3 गम्भीर घायल, 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू आँपरेशन जारी
इंदौर- इंदौर के सर्वटे बस स्टेन्ड के पास स्थित एक लाँज के गिनने से उसके मलबे में दबकर नौ लोगों की मौत हो गई वही 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें एम. वाय.अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं । मलबे में अभी और दस से अधिक लोगो के दबे होने की संभावना बताई जा रही है जिन्हें निकालने के लिये रेस्क्यू आँपरेशन जारी है।
घटना आज रात साढे नौ बजे की बताई जा रही हैं, छोटी ग्वाला टोली इलाके में स्थित सर्वटे बस स्टेन्ड के पास एमएस लाँज की चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई,जिसमें उस समय करीब 20 से 25 लोग मौजूद बताये जा रहे है घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नगर निगम का अमला मौके पर जा पहुंचा और निगम के फ़ायर ब्रिगेड का दल बचाव कार्य में जुट गया, घटना स्थल पर दस जेसीबी मशीन मलबा हटाने में लगी है इस दौरान 12 लोगों को मलबे से निकाला गया लेकिन उसमें से 10 लोगों की मौत गई वही 3को इलाज के लिये एम. वाय.अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जिनकी हालत काफ़ी गम्भीर बताई जा रही हैं।मौके पर आधा दर्जन एम्बूलेन्स भी तैनात की गई हैं।बताया जाता है लाँज की यह इमारत करीब 50 साल पुरानी थी।
इंदौर के एस. पी. अखिलेश गोस्वामी ने बताया कि इस ला़ँज से लगी दो बिल्डिंग काफ़ी खस्ता हाल है इसलिये बचाव कार्य काफ़ी सावधानी से चलाया जा रहा हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए म्रतकों के प्रति अपनी शोक संवेदनाये प्रकट की है।वही बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय सहित कलेक्टर एस. पी. विधायक भी घटना स्थल पर मौजूद थे।