- जकार्ता में प्लेन क्रैश होकर समुद्र में गिरा, 189 लोग सवार थे विमान में,
- मरने वालों की पुष्टि नही, राहत बचाव कार्य शुरू
जकार्ता/ इंडोनेशिया के जकार्ता में लायन एयर फ्लाइट का एक विमान क्रेश होकर समुद्र में जा गिरा जिसमें करीब 189 लोग सवार थे जिसमें विमान का स्टाफ और यात्री शामिल हैं, बताया जाता हैं इस विमान ने जकार्ता से उड़ान भरी थी और 10 मिनट बाद यह क्रेश हो गया। प्लेन हादसे के बाद बचाव कार्य जारी हैं लेकिन किसी के बचने की संभावना कम ही नजर आ रही हैं।
एयर वेज के इतिहास की यह बड़ी घटना हैं जिससे सभी काफी परेशान और दुखी हैं इस हादसे में में किसी के बचने की संभावना नगण्य हैं कारण है कि प्लेन उड़ान के दौरान समुद्र के ऊपर से गुजर रहा था, अचानक वह क्रेश हो गया औऱ वह समुद्र में जा गिरा। प्लेन का मलबा औऱ पैसेंजर्स सभी बीच समुद्र में जा गिरे, यह लॉयन एयर की फ्लाइट नम्बर जेटी 610 की उड़ान थी।
बताया जाता हैं इस विमान को भारतीय मूल के कैप्टन भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे, और उनके को-पायलट इंडोनेशिया के हार्वीनो थे, खास बात है पायलट भव्य सुनेजा काफी अनुभवी पायलट थे उन्हें 6 हजार घंटे फ्लाइंग करने का अनुभव था जबकि को पायलट हार्वीनो को 5 हजार उड़ान का अनुभव था। इसके बावजूद इतनी बडी घटना होना यह किसी तकनीकि खामी का नतीजा भी हों सकता हैं। जो जांच का विषय हैं।
घटना के बाद जकार्ता और आस पास के शहरों से बचाव दल पहुँच गये हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं। इस हादसे में कितनों की मौत हुई हैं इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई हैं।