close
अमेरिकाविदेश

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे, अमेरिकी संसद को भी करेंगे संबोधित

pmmodi
pmmodi

न्यूयार्क / भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार देर रात अमेरिका पहुंच गए है पीएम मोदी की तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच मैत्री और कूटनीतिक स्तर पर काफी महत्वपूर्ण है इस दौरान वे अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अमेरिका का पहला राजकीय दौरा हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार देर रात अमेरिका के जॉन केनेडी एयरपोर्ट पर उतरे और उनका रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया गया और अमेरिका के चीफ प्रोटोकॉल अधिकारी रूफस गिफर्ड, यूएन में भारतीय राजदूत रुभिरा कंबोज और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनको रिसीव किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को न्यूयार्क में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शाम साढ़े पांच बजे हिस्सा लिया। 22 जून को पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी तदोपरांत पीएम मोदी अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे इसके अलावा ओवर हाउस में दोनों देशों के बीच वार्ता होगी। जबकि 23 जून को मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंत्रियों का एक दल सहित ट्रेड डेलीगेशन भी अमेरिका में रहेगा डेलीगेशन में अलग अलग सेक्टर के जैसे डिफेंस आईटी एविएशन और आर्टी फिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े विशेष लोग भी होंगे। जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत ढोबाल का अमेरिका जाना भी निश्चित माना जा रहा हैं। इस दौरे में भारत और अमेरिका के बीच डिफेंस टेक्नोलोजी स्ट्रेटेनिक और बिजनेस डील होंगी साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कंपनियों CEO’s से भी मुलाकात करेंगे।

खास बात है नरेंद्र मोदी वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जिनकी मेजबानी अमरीका के तीन राष्ट्रपतियों (बराक ओबामा डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन) ने की हो। इसके अलावा मोदी पूर्व ब्रिटिश पीएम विंटन चर्चिल दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेस्की की तरह अमेरिकी कांग्रेस के सत्र को एक से ज्यादा बार संबोधित करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी से पहले भारत के पहले प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरू देश की आजादी के बाद सन 1949 में, प्रधानमंत्री राजीव गांधी 13 जुलाई 1985 में, पीवी नरसिम्हाराव 18 मई 1994 को, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई 14 सितंबर 2000 में, और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 19 जुलाई 2005 को अमेरिकी संसद को संबोधित कर चुके है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी की मौजूदगी में एक रिकार्ड बना करीब 100 से अधिक देशों के लोगों ने एकसाथ योग किया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!