बड़ोदरा / भारत ने बेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम मैच 5 विकेट से जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया है तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने रिकॉर्ड 211 रन से और दूसरा वन डे 115 रन से जीता था। तीसरे मैच में दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट लेने के साथ नाबाद 39 रन भी बनाए और ऑल राउंड प्रदर्शन किया जबकि सीरीज में 10 विकेट लेने वाली रेणुका सिंह ठाकुर वूमन ऑफ द सीरीज रही।
बेस्टइंडीज ने बड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम पर टॉस जीतने के बाद पहले बेटिंग करते हुए 38.5 ओवर में 162 रन बनाए उसके दोनों ओपनर को रेणुका सिंह ने खेल के पहले ओवर में ही अपना शिकार बनाया शून्य पर बेस्ट इंडीज 2 विकेट गंवा चुकी थी। कियान जोसेफ और हैली मैथ्यूज बिना खाता खोले पवेलियन वापस आ गई थी उसके बाद खेलने आई शेमाइन कैंपेबल ने 46 रन की पारी खेली और शिनेले हेनरी ने अर्ध शतक के साथ सबसे अधिक 62 रन बनाए और बेस्ट इंडीज की पूरी टीम 162 रन पर आउट हो गई।
भारत की गेंदबाजी काफी प्रभावी रही स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए और बाकी 4 विकेट तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने लिए।
भारत की शुरूआत भी काफी खराब रही पहले स्मृति मंधाना 4 रन बनाकर आउट हुई उसके बाद आई हरलीन देओल (1 रन) भी पवेलियन वापस आ गई प्रतिमा रावल के 18 तन पर आउट होने के साथ भारत 55 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था। कप्तान हरमनप्रीत कोर 32 रन और जेमिमा रॉड्रिक्स ने 29 रन बनाएं। उसके बाद दीप्ति शर्मा ने 48 बॉल पर नाबाद 39 और ऋचा घोष ने तेज 11 बॉल में 23 नाबाद रन बनाकर भारत की जीत पक्की कर दी और भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। भारत ने केवल 28.2 ओवर में जीत का लक्ष्य 163 रन हासिल कर लिया।
भारत ने पहला मैच 211 रन के बड़े अंतर से और दूसरा मैच 115 रन से जीता था और सीरीज का तीसरा और अंतिम वन डे 5 विकेट से जीतकर बेस्ट इंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप कर 3 – 0 से सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज में 10 विकेट लेने वाली भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर वूमन ऑफ द सीरीज और इस मैच में ऑल राउंडर प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा वूमन ऑफ द मैच रही।