- भारत की टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत,
- वेस्टइंडीज को इनिंग और 272 रन से हराया,
- कुलदीप यादव ने लिये 5 विकेट
राजकोट/ भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक इनिंग और 272 रन के बड़े अन्तर से शिकश्त दे दी खास बात हैं यह मैच तीसरे दिन चाय के आसपास ही खत्म हो गया,इस तरह भारत दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में एक शून्य से आगे हो गया है खास बात हैं भारत की टेस्ट मैच में यह सबसे बड़ी जीत है।
भारत के 649 के जबाव में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में आज सुबह 181 रन पर आल आउट हो गई और भारत ने उसे फ़ालोओन खिलाया दूसरी पारी मे बेस्टइन्डीज 196 रन बनाकर आउट हो गई, इस तरह भारत ने इनिंग और 272 रन से वेस्टइंडीज को हरा दिया।
भारत की पहली पारी में तीन खिलाड़ियों ने शतक बनाये,डेब्यू करने वाले ओपनर प्रथ्वी शाँ के 134 विराट कोहली के 139 रन और रवीन्द्र जड़ेजा के नाबाद 100 रनों की बदौलत भारत ने 9 विकेट पर 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, जिसमें चेतेश्वर पुजारा के 86 और ऋषभ पंत के तेज 92 रन भी उल्लेखनीय रहे जिसमें वेस्टइंडीज के स्पिनर विशू ने 4 विकेट लुईस ने दो और एक एक विकेट चैंज और ग्रेविल ने लिया लेकिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में पहले दो विकेट मोहम्मद शमी ने 7 रन पर चटका कर उसे मुसीबत में डाल दिया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज 6 विकेट खोकर 94 रन बना चुका था और आज तीसरे दिन उसकी पहली पारी 181 रन पर खत्म हो गई उसके दो बल्लेबाज चेंज 53 रन और पाल 47 रन ही उल्लेखनीय पारी खेल सके।
तीसरे दिन कुलदीप यादव की फ़िरकी में वेस्टइंडीज ऐसी फ़ंसी की उससे उबर नही पाई एक समय वेस्टइंडीज एक विकेट पर 80 रन बना चुकी थी कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को केवल 51 रन देकर आउट कर दिया और पूरी टीम 196 रन पर आउट हो गई कुलदीप के अलावा रवीन्द्र जड़ेजा ने 3 और 2 विकेट रवि चन्द्रन अश्विन ने लिये वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पावेल ने 83 रन और चैंज ने 20 रनों की पारी खेली।
इस तरह वेस्टइंडीज को भारत ने एक पारी और 272 रनों से पराजित कर एक शून्य से बढ़त बनाली, अपने पहले टेस्ट पदार्पण में 134 रन बनाने वाले प्रथ्वी शाँ मेन आँफ़ द मैच रहे।