close
देश

सुरक्षा बलो ने अय्याश कुख्यात आतंकवादी अबू दुजाना को साथी सहित किया ढेर

Indian Army in Kashmir

कश्मीर – जम्मूकश्मीर का कुख्यात आतंकवादी और 15 लाख के इनामी अबू दुजाना को उसके एक साथी के साथ सुरक्षा बलो ने पुलवामा क्षेत्र में मार गिराया, बताया जाता है यह जिहाद के नाम पर अय्याशी करता था आज उसके खात्मे की वजह यही अय्याशी बन गई।

लशकर ए तएबा के इस दहशतगर्द पर सुरक्षा बल काफ़ी समय से नजर बनाये हुए थे, इतवार को रात 11.30 बजे खुफ़िया तंत्र से उसे जानकारी मिली की अबू दुजाना पुलवामा के हक्कीबाना इलाके में आने वाला है जब दुजाना अपने एक साथी के साथ एक मकान में दाखिल हो गया तो सुरक्षा बल के सीआरपीएफ़, सैना और एसओजी के 5 सौ जवानो ने उस मकान को घेर लिया और आज सुबह करीब चार बजे आपरेशन शुरू किया पहले उसे चेतावनी दी गई लेकिन उधर से गोलीबारी शुरू होने पर सुरक्षा बलो ने भी उस मकान पर धावा बोल दिया पहले फ़ायरिन्ग की परन्तु लगातार उधर से गोलीबारी होने पर सैना ने हेन्ड ग्रेनेड फ़ैके और घेराबन्दी कर ताबड्तोड फ़ायरिन्ग की तब इस ए डबल प्लस केटेगिरी के लशकर के कुख्यात आतंकवादी को इसके एक साथी आरिफ़ नवी डार के साथ मार गिराया।

दहशतगर्द दुजाना 17 साल की उम्र से घाटी में आतंकवादी गतिविधियो में संलग्न था, और लश्कर का टोप आतंकवादी था जिसे लश्कर के डिवीज्नल कमान्डेन्ट का पद हासिल था, यही वजह से सैना की हिट्लिस्ट में शामिल था और इसपर 15 लाख के इनाम के साथ इसको ए डबल प्लस केटेगिरी का आतंकवादी घोषित किया गया था, पिछले तीन साल पहले से सुरक्षा बल इसे पुलवामा इलाके में जहा यह आतंक फ़ैलाने में सक्रिय था घेरने की कोशिशो में लगे थे इसी दौरान कई बार यह पत्थरबाजो की पत्थरबाजी के बीच बचकर निकलने में कामयाब रहा था, एक आपरेशन के बीच इसका मोबाइल फ़ोन सैना के हाथ लगा जिसके ट्रेकिन्ग पर डालने के बाद सुरक्षा बलो को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली साथ ही इसके कई ठिकाने भी पता चले जिससे इसे घेरने में सुरक्षा बलो को काफ़ी सहायता मिली।

खास बात है अबू दुजाना अय्याश किस्म का आतंकवादी था जो जिहाद के बहाने अपने दक्षिण इलाके में किसी भी घर में रंगरेलिया मनाने बन्दूक की नोक पर घुस जाता था जिससे यहा के लोगो में इसकी काफ़ी दहशत थी एक फ़ातिमा नाम की महिला से इसके खास रिश्ते थे और यह अक्सर फ़ातिमा और अन्य लड़कियो से मोबाइल पर बात भी करता रहता था, इसकी यह आदत इस कुख्यात आतंकवादी की मौत का सामान बना ऐसा सैना के अधिकारी भी मानते है, इसके मारे जाने से कश्मीर के पुलवामा इलाके के परिवारो खासकर लड़कियो ने खुद को सुरक्षित महसूस किया होगा।

सैना के आपरेशन आँल आउट मै कुल 256 टेरेरिश्ट हाई प्रोफ़ाइल माने है जो उसकी हिट्लिस्ट में शामिल है सुरक्षा बलो की सक्रियता से अभी तक 119 आतंकवादी मारे जा चुके है जो उसकी बड़ी सफ़लता मानी जा सकती है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!