-
सिडनी डे नाइट टेस्ट के लिये इंडियन प्लेइंग इलेवन घोषित
सिडनी – आस्ट्रेलिया में पहले डे नाइट क्रिकेट टेस्ट मैच के लिये भारतीय टीम का आज ऐलान हो गया है खास बात है कि चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का सिडनी में खेला जाने वाला यह पहला टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जायेगा। जो भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार को सुबह 9 बजे से खेला जायेगा।
इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में खेला जाने वाला पहले टेस्ट मैच की टीम में पृथ्वी शा और मयंक अग्रवाल ओपनर होंगे इसके अलावा विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा, आजिंक्य रहाणे, हनुमा बिहारी, विकेट कीपर रिद्धिमान साहा, स्पिनर रवि चंद्रन अश्विन, तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में मोहम्मद शमी उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल है।
जैसा कि हाल में आईपीएल में अपना जलबा बिखेरने वाले बल्लेबाज के एल राहुल पर पृथ्वी शॉ को तवज्जों मिली है जबकि रविंन्द्र जड़ेजा जो अच्छे फार्म है उनकी जगह हनुमा बिहारी को लिया गया जबकि ऋषभ की जगह अनुभवी रिद्धिमान साहा को टीम में अहमियत दी गई है।
लेकिन आगे तीन टेस्ट और होना है यदि इन खिलाड़ियों में से कोई अपना फार्म नही दिखा पाता तो टीम में अन्य को जरूर मौका मिलेगा।