- हामिद अंसारी के बयान से सियासी बबाल
- कहा देश के मुस्लिमो में असुरक्षा का माहोल
नई दिल्ली – देश के उपराष्ट्रपति हामिद अन्सारी के एक बयान से सियासी भूचाल आ गया अंसारी ने कहा कि देश में आज मुस्लिम अपने को असुरक्षित समझ रहे है और डरे हुए है, उन्होने कहा कि सब की स्वीकार्यता का माहोल खतरे में है, श्री अंसारी ने कहा मेने देश के कई हिस्सों मै दौरा किया है परन्तु उत्तर भारत में स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब है जो लोकतंत्र के लिये सही नही है खास बात है अंसारी का यह बयान ऐसे मौके पर आया जबकि उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था।
वही उपराष्ट्रपति के बयान पर राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े अलग अन्दाज में जबाब दिया मोदी ने कहा कि 10 साल के कार्यकाल मै हामिद अंसारी पर अलग अलग कई जिम्मेदारी आई जिन्हे उन्होने बखूबी निभाया, हो सकता है कार्यकाल के दौरान आप में कुछ छट्पटाहट रही होगी जो अब आगे नही होगी, और आज के बाद ऐसा संकट भी नही आयेगा।
इधर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हामिद अंसारी पिछले 10 साल से पदस्थ थे जिसमे 3 साल मोदी की सरकार के भी शामिल है आज जब उनके कार्यकाल का अंतिम दिन है तो उन्हें मुसलमानो की असुरक्षा की याद आ रही है पहले उन्होने चिंता क्यो व्यक्त नही की, आज इस तरह के आरोप गलत है, वही शिवसैना के संजय राउत ने अंसारी के बयान पर सबाल उठाते हुए कहा कि उनको आज याद आ रहा है पद पर रहते उन्होने इस मामले पर चुप्पी क्यो साधे रखी।
इस मामले में कांग्रेस अंसारी के बयान को अपना समर्थन दे रही है कांग्रेस नेता के. आर. रहमान ने कहा कि हामिद अंसारी ने जो कहा वह बिल्कुल सही है भाजपा इस माहोल के लिये पूरी तरह जिम्मेदार है।