नई दिल्ली – आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ होने वाली एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिये भारतीय टीम की आज घोषणा कर दी गई है खास बात है कि इसमे स्पिन बाँलर रविचन्द्रन अश्विन और अजय जड़ेजा को शामिल नही किया गया है बल्कि युवराज सिंह और सुरेश रैना को भी कोई तवज्जो नही दी गई है।
जैसा कि 17 सितम्बर से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैच होना है इसके लिये आज विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है जिसमें विराट कोहली के साथ शिखर धवन, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, कैदार जाधव के. एल. राहुल, महेन्द्र सिंह धोनी, हार्दिक पान्ड्या,जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, अक्षर पटेल, यजुवेन्द्र चहल् और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
खास बात है कि भारत ने दिग्गज स्पीनर अश्विन और जड़ेजा को शामिल नही कर नये बाँलरो पर भरोसा जाहिर किया है तो युवराज और सुरेश रैना की तो पूरी तरह अनदेखी कर दी है,जिससे लगता है कि क्या इनका खेल अब खत्म समझा जाये, वही श्रीलंका के खिलाफ़ खेलने वाले तेज गैंदवाज शार्दुल ठाकुर पर चयनकर्ताओ ने पुराने गैंदवाजों शमी, उमेश और भुवी को तवज्जो दी है, आगे वर्ड कप भी होना है इससे लगता है चयनकर्ता लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रहा है जिसके आधार पर वह आगे अपनी विश्व विजेता टीम बना सके।