- भारत ने बंगलादेश को 17 रनों से हराकर निदान ट्राँफ़ी के फ़ाइनल में प्रवेश किया…
- तूफ़ानी 89 रन बनाने वाले रोहित बने मेन आँफ़ द मैच…
कोलम्बो / भारत ने बंगला देश को 17 रनों से हराकर निदास ट्राँफ़ी के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 89 रनों की बदौलत 176 का स्कोर बनाया ,लेकिन बंगला देश निर्धारित ओवर्स में 159 रन ही बना सका। अब इस टी 20 त्रिकोणीय ट्राफ़ी के फ़ाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका और बंगलादेश के बीच मैच के विजेता से होगा। रोहित मेन आँफ़ द मैच रहे।
टास जीतकर बंगलादेश ने भारत से पहले बल्लेबाजी करने को कहा।भारतीय कप्तान रोहित और शिखर धवन ने सम्हलकर लेकिन तेज शुरूआत की 70 रन के स्कोर पर धवन 36 रन बनाकर आउट हो गये परन्तु सुरेश रैना के साथ रोहित ने स्कोर को आगे बढाना जारी रखा रैना ने भी उनका अच्छा साथ दिया दूसरे विकेट के रूप में दौनो केबीच 102 रन की साझेदारी हुई रैना 30 बाल में 47 रन बनाकर आउट हो गये यह दौनो विकेट बंगलादेश के तेज गैन्दबाज रूबेल हुसैन के खाते में गये,20 वें ओवर की अन्तिम बाल पर रोहित 89 रन (61बाल) पर रन आउट हो गये और भारत ने 3 विकेट पर 176 रन पर पारी समाप्त की, दिनेश कार्तिक 2 रन पर नाबाद रहे।
बंगलादेश को जीत के लिये 177 रन बनाने की चुनौती मिली लेकिन वह वाशिंगटन सुन्दर और की युजवेन्द्र चहल की धातक गैन्दवाजी के सामने 159 रन ही बना सका और 17 रन से बंगलादेश को पराजित कर भारत इस त्रिकोणीय सीरीज के फ़ाइनल में पहुँच गया, बंगलादेश की शुरुआत तमीम इकबाल और लिटन दास ने की लेकिन दास सुन्दर की बाल पर 7 रन बनाकर आउट हो गये इसके बाद सुन्दर ने तमीम ( 27 रन) और सोम्य सरकार (7 रन) को भी चलता किया और बंगला देश ने 3 विकेट 40 रन पर गंवा दिये,परन्तु दूसरे छोर पर श्रीलंका के खिलाफ जीत दिलाने वाले मुशफ़िकुर रहीम जमे रहे उन्होने नाबाद 72 रन (56 बाल) की बेहतरीन पारी खेली पर वे भी अपनी टीम को जीत नही दिला सके, रहमान के 27 रन पर शार्दुल ठाकुर की बाल आउट होने के बाद कोई भी बंगला देशी बल्लेबाज नही चला और बंगलादेश निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी,सुन्दर ने 4 ओवर में सिर्फ़ 22 रन देकर 3 और चहल ने 21 रन देकर 1 विकेट लिया वही शार्दुल और सिराज ने बंगलादेश के एक एक बल्लेबाज को आउट किया,मेन आँफ़ द मैच 89 रन की पारी खेलने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा रहे।