ग्वालियर – देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि हमारी रक्षा नीति पूरी तरह से पुख्ता है और भारतीय सैना किसी भी चुनोती से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है, सुरक्षा राष्ट्र का मसला है इसे किसी दूसरे चश्मे से ना देखा जाये।रक्षा मंत्री सीतारमन ग्वालियर के महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन के स्ट्रेट्जिक निरीक्षण के लिये एक दिवसीय प्रवास पर आई थी। उन्होने साफ़ किया कि भारत युद्ध नही चाहता परन्तु वह एक्शन की मुद्रा में है।
उन्होने चीन और पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि सरहद की सुरक्षा के लिये हम सुनियोजित तरीके से फ़ुलप्रूफ़ प्लान पर काम कर रहे है, और देश की रक्षा के लिये किसी भी सीमा तक जा सकते है। सीतारमन ने कहा कि यही बजह है कि पिछले दिनो हम हर मोर्चे पर सफ़ल रहे है। रक्षा मंत्री ने आतंकवाद पर कहा कि इसके सफ़ाये के हरसम्भव प्रयास सुरक्षा बल कर रहे है और उन्हें सफ़लता भी मिल रही है और लगातार छोटे बड़े आतंकवादि मारे जा रहे है हमारा प्रयास है कम नुकसान में ज्यादा प्रभावी कार्यवाही हम करे, और यह रणनीति आतंकवाद और आतंकवादियो के खात्मे तक जारी रहेगी।
रक्षामंत्री ने बताया कि भारत और फ़्रांस के सामरिक सम्बन्ध बेहद मजबूत है और राफ़ैल युद्धक विमान जल्द फ़्रांस भारत की वायु सैना को देने जा रहा है। मीडिया के सवाल पर उन्होने बताया कि वन रेन्क वन पैन्शन की बातचीत सही दिशा में बढ़ रही है कई समूहो से बातचीत के बाद इसका हल जल्द सामने आ जायेगा। उन्होने कहा कि सेना में अब महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है इसे और विस्तार दिया जायेगा।