नई दिल्ली — भारतीय सेना ने मंगलवार 23 मई को एक वीडियो जारी किया जिसमें नौशेरा पाकिस्तानी चौकी को तबाह होते हुए दिखाया गया है। मेजर जनल अशोक नरुला ने कहा कि लगातार हो रही घुसपैठ और हाल ही में नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों की निर्मम हत्या के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की है सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पंजाब प्रांत के नौशेरा में पाकिस्तानी रेंजर्स की पोस्ट को तबाह कर दिया। इसके साथ ही भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना पर आतंकियों को सीमा पर भेजने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘पाक सेना आतंकियों को सीमा पर भेजती है.’ सेना ने यह भी कहा कि वे घुसपैठ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।
भारतीय सेना के एडीजीपीआई मेजर जनल अशोक नरुला ने कहा कि आतंकियों को रोकने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। भारतीय सेना ने नौशेरा सेकटर में पाकिस्तानी सेना की पोस्ट की तबाही का वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिन पोस्ट को तबाह किया वहां से घुसपैठ होती थी. आपको बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का नौशेरा सेक्टर जम्मू से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है।
इससे पहले पाकिस्तान रेंजर्स ने 17 मई को जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर आधी रात को 12 बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी करना शुरू की थी.’’ प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर कल रात अग्रिम चौकियों एवं असैन्य इलाकों में भी गोलीबारी की यह गोलीबारी देर रात डेढ़ बजे तक लगातार चली।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सेना ने नौशेरा सेक्टर में 16 मई शाम साढ़े छह बजे अंधाधुंध छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टार दागे थे सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ये जवाबी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।