close
आगराउत्तर प्रदेश

आगरा में एयरफोर्स का फ़ाईटर प्लेन मिंग 29 क्रेश, ग्वालियर से भरी थी उड़ान, पायलट इजेक्ट सिस्टम से सुरक्षित कूदे

MIG-29 Crash
MIG-29 Crash

आगरा / ग्वालियर से उड़ान भरने वाला एयरफोर्स के विमान मिंग 29 आगरा में क्रेश हो गया। गिरने के बाद उसमें आग लग गई साथ ही कई विस्फोट भी हुए। जबकि पायलट इजेक्ट सिस्टम से पैराशूट की मदद से बाहर कूद गए। इस विमान दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना सोमवार शाम 4 बजे की है देखते ही देखते हवा में कई गुलाट खाने के बाद एयरफोर्स का यह विमान मिंग 29 आगरा के पास एक खेत में जा गिरा बताया जाता है पायलट ने विमान को काबू करने का प्रयास भी किया लेकिन जब उन्हें लगा कि वह क्रेश होने वाला है तो पायलट इजेक्ट सिस्टम को खोलकर विमान से बाहर निकले और पैराशूट की मदद बाहर छलांग लगा दी। लेकिन जब विमान नीचे खेत में गिरा तो उसके कई टुकड़े खेत में बिखर गए और नीचे गिरते ही विमान में भीषण आग लग गई जिसकी लपटे 25 से 30 फुट ऊपर तक देखी गई। खास बात है इस दौरान विमान में कई विस्फोट भी हुए।

जबकि विमान से बाहर कूदे पायलट मनीष मिश्रा पेड़ पर गिर कर लटक गए बाद में वे ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरे ग्रामीणों ने पायलट मिश्रा को चारपाई पर बिठाया और उनसे बात कर उनकी कुशल क्षेप पूछी साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के साथ साथ फायर ब्रिगेड को भी फोन कर इस विमान दुर्घटना की जानकारी दी। उसके बाद घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । इस दौरान एयरफोर्स के अधिकारी, डीएम और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर आ गए थे।

एयरफोर्स ने इस विमान दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दे दिए है बताया जाता है पंजाब के आदमपुर का यह फाइटर प्लेन ग्वालियर में लैंड हुआ था और ग्वालियर से उड़ान भर कर आगरा आ रहा था इसी बीच आगरा उतरने से पहले 4 बजे करीब वह क्रेश हो गया। प्राथमिक तौर पर किसी तकनीकी खराबी के कारण इस प्लेन के क्रेश होने की संभावना जताई जा रही है।

बताया जाता है इस विमान के टुकड़े क्रेश होने के साथ एक किलोमीटर के दायरे में फैल गए थे। इधर प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना है उन्होंने देखा कि फतहपुर की तरफ से आने वाला यह विमान एकाएक आसमान में गोते लगाता हुआ चक्कर लगाने लगा था तभी उन्हें खतरे का अंदेशा हो गया और तेज आवाज के साथ वह एक खेत में जा गिरा और उसमें तेजी से आग लग गई गनीमत थी वह खेत में गिरा यदि वह रिहाईशी क्षेत्र में गिरता तो जानमाल का नुकसान हो सकता था ।इस दौरान कई ग्रामीणों ने विमान के गिरने से पहले के वीडियो भी बना लिए थे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!