close
देश

अरुणाचल के तबांग इलाके में एयरफ़ोर्स का हेलीकाप्टर क्रेश 7 जवानों की मौत

Indian Air Force
  • अरुणाचल के तबांग इलाके में एयरफ़ोर्स का हेलीकाप्टर क्रेश,
  • 7 जवानों की मौत

तबांग – अरुणाचल प्रदेश के तबांग क्षेत्र में आज सुबह एयरफ़ोर्स का एमआई 17 हेलीकाप्टर क्रेश हो गया इस विमान हादसे में 7 अधिकारी और जवानो की दुखद मौत हो गई, बताया जाता है यह हेलीकाप्टर भारत चीन की नियंत्रण रेखा के पास उड़ान भर रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ,रूस में बना यह एमआई – 17 वी 5 ट्र्रांसपोर्ट विमान था, एयरफ़ोर्स अधिकारियों ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिये है।

यह विमान एमआई 17 गोला बारूद लाने लेजाने के साथ युद्ध में भी मत्वपूर्ण भूमिका निभाता था, खास बात है 8 अक्टूबर को देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर जाने वाली है और वे इन विमानो को देखने वाली भी थी,उस हिसाब से यह विमान दुर्घटना वायूसैना के लिये चिन्ता का कारण है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!