close
दिल्लीदेश

भारत ने पीओके में जैश के आतंकी सेंटर पर किया हवाई काउंटर टेरर अटैक, कमांडर युसुफ़ अजहर सहित 300 आतंकी ढेर

Mirage Fighter Jets
Mirage Fighter Jets
  • भारत ने पीओके में जैश के आतंकी सेंटर पर किया हवाई काउंटर टेरर अटैक,

  • कमांडर युसुफ़ अजहर सहित 300 आतंकी ढेर,

  • आतंक की फ़ैक्ट्री तबाह, लड़ाकू विमान मिराज का आपरेशन

नई दिल्ली- अम्बाला/ भारत के जाँबाजो ने आज सुबह तडके पीओके में अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग केम्प पर हवाई हमला कर उसे नेस्तनाबूद कर दिया इस काउंटर टेरर अटैक में जैश कमांडर युसुफ़ अजहर सहित करीब 300 आतंकी मारे गये हैं, बताया जाता हैं भारत के पास इस टारगेट की पूरी सटीक और खुफिया जानकारी थी खास बात हैं जैश यहां भारत पर फ़िर एक बड़े आतंकी हमले की तैयारी कर रहा था|

भारत के मिराज -2000 लड़ाकू विमानो ने अम्बाला हवाई सेन्टर से आज तड़के उडान भरी और सुबह साढे तीन बजे पीओके में अंदर जाकर खैबर पख्तून के आबादी से दूर वन क्षेत्र स्थित जैश के इस आतंकी कैंप पर भारी बम वर्षा की यह बम 1000 पावर के थे जो काफ़ी धातक थे खास हैं भारत की एयर फ़ोर्स के 12 मिराज लड़ाकू विमानो ने सिर्फ़ 2 मिनट में इस काउंटर टेरर आपरेशन को अंजाम दिया जैसा कि मिराज की मारक क्षमता 100 किलोमीटर की है, यही वजह कि पायलटो ने काफ़ी तेजी से और बिना किसी नुकसान के इस आपरेशन को पूरा किया|

भारत का यह आकाशीय हमला फ़ोर्स का अटैक नही था बल्कि आतंकवादिओ के खिलाफ आत्मरक्षार्थ था, लेकिन भारत को इस हवाई हमले में अप्रत्याशित सफ़लता हाथ लगी हैं ऐसा समझा जा रहा हैं, सरकारी सूत्र बताते हैं कि इस हवाई हमले में जैश का कमान्डर युसुफ़ अजहर जो यहां रहकर आतंक की फ़ेक्ट्री चला रहा था वह मारा गया हैं साथ ही करीब तीन सौ ट्रेनर और आतंकी ढेर हो गये साथ ही इस हवाई हमले में पाकिस्तान में जैश का यह सबके बड़ा ट्रेनिन्ग सेन्टर पूरी तरह तबाह हो गया, महत्वपूर्ण हैं कि मारा गया कमांडर युसुफ़ जैश के कर्ताधर्ता मसूद अजहर का ब्रदर इन ला हैं,

जैसा कि ग्वालियर सहित तीन सैना के हवाई सेन्टर्स से मिराज विमानो को टारगेट के लिये चुना गया था जो पिछले दिनों अम्बाला पहुंचे थे,
लेकिन पाकिस्तान इस अटैक को लेकर चुप नही रहेगा ऐसा रक्षा जानकारो का कहना हैं, उनके मुताबिक पीओके में घुसकर भारत ने आतंकी सेन्टर का खात्मा किया हैं, इसको पाकिस्तान मुद्दा बना सकता हैं साथ ही पाक और आतंकी संगठन चुप नही बैठेन्गे इसलिए भारत को भी सावधान रहने की जरूरत हैं|

इधर कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलो ने इस कार्यवाही की सराहना की है,और सैना को सैल्यूट किया हैं|

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!