close
खेलविदेश

भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया

Dhoni and Rohit Sharma

पल्लेकल (श्रीलंका) – तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से पराजित कर दिया इस तरह पाँच मैचो की वनडे सीरीज में लगातार तीन मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम करली है, मेन आँफ़ द मैच भारत के तेज गैंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होने केवल 29 रन देकर श्रीलंका के 5 विकेट चटकाये, रोहित शर्मा की बल्लेबाजी खास रही जिन्होने शतकीय पारी खेलते हुएं नाबाद 124 रन बनाये और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुएं 50 ओवरो में 9 विकेट खोकर 217 रन बनाये जिसमे श्रीलंका के थरमाने ने 80 रन की पारी खेली वही चांडीमल ने 36 रनो का योगदान दिया, भारत की कसी हूई गैंदवाजी की बजह से श्रीलंका के बल्लेबाजो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा वही बुमराह ने 10 ओवर मै सिर्फ़ 29 रन दिये और 5 विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी, हार्दिक पान्ड्या, कैदार जाधव और अक्षर पटेल ने एक एक विकेट लिया।

भारत की शुरूआत भी खराब रही उसने अपना पहला विकेट 9 रन पर खो दिया जब ओपनर शिखर धवन 5 रन बनाकर चलते बने,इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी पिच पर नही टिके और 3 रन के स्कोर पर तेज गैंदबाज फ़र्नान्डो का शिकार बन गये और भारत ने 19 रन पर दो विकेट गवां दिये ,के. एल. राहुल (17 रन) और कैदार जाधव (शून्य रन) को स्पिनर धनंजय ने एक के बाद एक अपना शिकार बनाकर भारत की हालत पतली कर दी, और एक समय 61 रन के स्कोर पर टीम इंडिया अपने महत्वपूर्ण 4 विकेट खो चुकी थी, परंतु इस दौरान रोहित शर्मा ने अपना धेर्य बनाये रखा और क्रीज पर जमे रहे और महेन्द्रसिंह धोनी के साथ मिलकर पाँचवे विकेट के लिये 157 रन की साझेदारी कर पांसा ही पलट दिया और भारत ने 4 विकेट पर 218 रन बनाकर 6 विकेट से श्रीलंका पर जीत हासिल कर ली जिसमे रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 124 रन और धोनी ने नाबाद 67 रन बनाये, 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मेन आँफ द मैच चुना गया, इस तरह 5 मैचो की यह सीरीज भारत ने लगातार 3 वनडे जीतकर अपने नाम करली, श्रीलंका की तरफ़ से धनंजय ने 2 विकेट और मलिंगा और फ़र्नान्डो ने एक एक विकेट लिया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!