close
खेलविदेश

भारत ने श्रीलंका को 168 रन से हराया, रोहित और विराट के शतक

Virat Kohli and Rohit Sharma
  • भारत ने श्रीलंका को 168 रन से हराया
  • रोहित और विराट के शतक
  • मेन आँफ़ द मैच विराट कोहली 

श्रीलंका- कोलंबो- भारत ने चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 168 रन के बड़े अंतर से हरा दिया,रोहित शर्मा और विराट कोहली के शतको की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 375 का बड़ा स्कोर बनाया और श्रीलंका को 207 के कुल स्कोर पर आँल आउट कर दिया….श्रीलंका के आज के मैच के कप्तान और तेज़ गेन्दबाज लसिथ मलिन्गा ने इस मैच में अपने वनडे केरिअर के 300 विकिट पूरे किये मेन आँफ़ द मैच विराट कोहली चुने गये।

भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया….ओपनर शिखर धवन फ़र्नान्डो की बोल पर 4 रन पर जल्दी आउट हो गये लेकिन दूसरे विकेट के लिये रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिल कर 219 रनो की साझेदारी की और विराट कोहली तेजी से 131 रन (96 बोल) बना कर मलिन्गा की बोल पर आउट हो गये इसके बाद हार्दिक पान्ड्या 19 रन और अच्छी पारी खेल रहे रोहित शर्मा 104 रन (88बोल)बना कर 264 के कुल स्कोर पर आउट हो गये इसके बाद के एल राहुल 5वे विकेट के रूप 7 रन बना कर चलते बने परन्तु मनीष पांडे 50 रन (42 बाँल) और महेन्द्र सिंह धोनी 49 रन (42 बाँल) ने 101 रन की नाबाद साझेदारी की और तेजी से खेलते हुए 50 ओवरो मे स्कोर को 375 रनो पर पहुँचा दिया श्रीलंका की तरफ़ से एन्जिलो मेथ्यूज ने 2 विकेट, वही मलिन्गा, फ़र्नान्डो और धनंजय ने भारत का एक-एक विकेट चटकाया।

श्रीलंका की शुरुआत काफ़ी खराब रही और उसने अपने 4 विकेट महज 68 रन के स्कोर पर खो दिये…जिसमे डिकवाले ने 14 रन मुनावीरा ने 11 रन लहिरू थिरिमने ने 18 रन और कुशल मैन्डिस सिर्फ़ 1 रन बना कर आउट हो गये लेकिन दूसरी तरफ़ एन्जिलो मेथ्यूज धीरे धीरे अपनी पारी बढ़ाते रहे उनके साथ मिलिन्दा श्रीवर्धने (39रन) ने मिल कर 73 रन की साझेदारी की….परन्तु 5वे विकेट के रूप मे श्रीवर्धने 141 रन के स्कोर पर आउट हो गये….इसके बाद हसरन्गा 22 और मेथ्यूज 70 रन (80 बांल) जल्दी जल्दी आउट हो गये…फ़र्नान्डो को 5 रन और अन्तिम विकेट के रूप मे मलिन्गा को शून्य के स्कोर पर कुलदीप यादव ने चलता किया इस तरह श्रीलन्का की पारी 207 रनो पर सिमट गयी और भारत ने 168 रनो से श्रीलन्का को पराजित कर दिया….भारत के तेज गैंदबाज जसप्रीत बुमराह ,हार्दिक पान्ड्या और स्पिनर कुलदीप यादव ने श्रीलंका के 2 – 2 बल्लेबाजो को आउट किया और शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने एक एक विकेट चटकाया,तो श्रीलंका के दो बल्लेबाज रन आउट हो गये।

खास रहा श्रीलंका के तेज गेन्द्बाज लसिथ मलिन्गा नेे इस मैच में अपने 300 विकेट पूरे किये वही भारत के विकेट कीपर महेन्द्र सिंह धोनी का यह 300वां एक दिवसीय मैच था, 5 एक दिवसीय मैच की इस सीरीज में भारत अभी तक हुएं सभी चारो मैच जीत चुका है,और श्रीलंका पर क्लीन स्वीप की तैयारी में है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!