लखनऊ / भारत ने वर्ड कप में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है 20 साल बाद भारत ने आज डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से पराजित किया। मेन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा ने 87 रन बनाए और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे किए और वह अब पांचवे स्थान पर आ गए है आज के मैच में बेटिंग की बजाय बोलिंग में भारत ने कमाल किया और भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का मामूली टारगेट दिया लेकिन भारतीय गैंदबाज खासकर मोहम्मद शमी (4 विकेट) और जसप्रीत बुमराह ( 3 विकेट) ने लगातार विकेट लेकर इंग्लैंड को 35.5 ओवर में 129 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इस तरह भारत ने अभी तक सभी 6 मैच जीते है और वह वर्ड कप में प्वाइंट टेबल पर 12 अंकों के साथ फिर टॉप पर आ गया हैं।
इंग्लेंड ने टॉस जीतकर पहले गैंदबाजी चुनी जो उनके फेवर ने भी दिखी भारत पहले खेलते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 229 रन ही बना सका आज इंग्लैंड के बोलर्स ने काफी घातक गैंदबाजी की और भारत के तीन प्रमुख बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट हो गए जब भारत का स्कोर 26 रन था शुभनन गिल ( 9 रन) को क्रिस बॉक्स ने बोल्ड आउट कर दिया उसके बाद आए विराट 8 बॉल पर नही बना सके लगा अगली बॉल पर वे संयम खो बैठे विली की बॉल पर तेज शॉट खेले और बेन स्ट्रॉक्स को कैच दे बैठे उसे बाद श्रेयश अय्यर (4 रन) भी चलते बने उन्हे क्रिस बॉक्स ने आउट किया जॉनी बेयस्टो ने उनका कैच लिया भारत के तीन प्रमुख बल्लेबाज 40 रन पर पवेलियन लौट चुके थे लेकिन एक छोर से कप्तान रोहित शर्मा काफी सुरक्षित क्रिकेट खेलते नजर आए उन्होंने रन बनाने के साथ अपना विकेट भी बचाएं रखा। उसके बाद आए केएल राहुल और रोहित के बीच 91 रन की सांझेदारी हुई जो राहुल के 39 रन पर आउट होने पर खत्म हुई उनका विकेट विली ने लिया इसके बाद सूर्य कुमार यादव और रोहित ने मैदान सम्हाला लेकिन रोहित शर्मा अदिल रशीद का शिकार बने उन्होंने तेज शॉट मारना चाहा पर गेंद बल्ले पर नही आई और लिविंगस्टन ने उनका कैच लिया उन्होंने 87 रन (101 बाल) की पारी खेली और कुछ हद तक भारत को उबारा। भारत का छठा विकेट 164 रन पर गिरा इसके बाद रविंद्र जडेजा (8 रन) और मोहम्मद शमी (1 रन) जल्दी जल्दी आउट हो गए उन्हें अदिल रशीद ने एलबीडब्ल्यू किया। और भारत का स्कोर 183 रन पर 7 विकेट हो गया। लेकिन जब भारत का स्कोर 208 रन था तो सूर्य कुमार को विली ने क्रिस बॉक्स के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया सूर्या 49 पर आउट हो गए एक रन से हॉफ सेंचुरी से चूक गए भारत की पारी 9 विकेट पर 229 रन पर समाप्त हो गई। जसप्रीत बुमराह (16 रन) अंतिम बॉल पर रन आउट हो गए कुलदीप यादव 9 रन पर नाबाद रहे।
इंगलैंड के गैंदबाज डेविड विली ने 45 रन देकर भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट किया जबकि क्रिस बॉक्स ने 9 ओवर में एक मेडेन रखते हुए 33 रन देकर 2 विकेट और आदिल रशीद ने 35 रन देकर 2 विकेट और एक विकेट मार्क वुड ने लिया और एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
इंग्लैंड को भारत ने जीत के लिए 230 रन बनाने का लक्ष्य दिया था डेविड मलान और जॉनी बेयस्टो ने ओपनिंग करने उतरे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शुरूआत में बोलिंग की शुरूआत की, सिराज के दो ओवर में 18 रन के साथ इंग्लैंड ने 4 ओवर में 26 रन बना लिए लगा इंग्लैंड आसानी से मैच जीत सकता है लेकिन बुमराह ने खेल के पांचवे ओवर में लगातार बॉल पर पहले मलान (16 रन) को बोल्ड किया और उसे बाद शून्य पर जो रूट का विकेट लिया और उसके बाद शमी ने आठवें ओवर में बेन स्ट्रॉक्स को बोल्ड आउट किया और 10 वे ओवर में शमी ने जॉनी बेयस्टो (14 रन) को पहली ही बॉल पर बोल्ड कर चलता किया और इंग्लैंड का 10 ओवर में 4 विकेट पर 40 रन स्कोर हो गया उसे बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका एक भी बल्लेबाज 30 + स्कोर नही कर सका बेयस्तो और स्ट्रोक्स तो खाता भी नहीं खोल पाए और पूरी टीम 34.5 ओवर में 129 पर ढेर हो गई मोहम्मद शमी ने 22 रन देकर इंग्लैंड के 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव ने 2 और एक विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया।
इस तरह मोहम्मद शमी ने दो मैच में 9 विकेट लिए है वही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज सबसे अधिक 87 रन बनाएं और अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए और वह अधिकतम रन बनाने वाले भारत के बल्लेबाजों में पांचवे स्थान पर आ गए है।