close
खेलदेश

भारत आस्ट्रेलिया को हरा महिला क्रिकेट विश्व कप के फ़ाईनल मै

Womens Cricket Team

23 जुलाई को इंगलेन्ड से होगा खिताबी मुकाबला… 171 रन बनाने वाली हरमनप्रीत बनी प्लेयर ऑफ़ द मैच…

डर्बी (इंगलेन्ड).. भारत ने महिला क्रिकेट वर्ड कप के सेमीफ़ाईनल के 6 बार की चेम्पियन आस्ट्रेलिया को पराजित कर दिया,अब फ़ाईनल मै 23 जुलाई को इंगलेन्ड से उसका मुकाबला होगा, बारिश की बजह से 42 ओव्हर्स का मैच हुआ भारत ने हरमनप्रीत कोर के नाबाद 171 रनो की सहायता से 4 विकेट खोकर 281 रनो का बड़ा स्कोर बनाया,लेकिन उसने आस्ट्रेलिया को 245 रनो पर ढेर कर 36 रनो से यह मैच जीत लिया,हरमन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया,

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ड्कप के सेमीफ़ाईनल का दूसरा मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार को डर्बी मै हुआ,बारिश की बजह से ओव्हर्स की संख्या घटाकर 42 कर दी गई,भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया,भारत की शुरूआत काफ़ी खराब रही और 35 रन के स्कोर पर उसने ओपनर स्मृति मन्धाना (6 रन) और पूनम राउत (14 रन) के विकेट खो दिये फ़िर मिताली ने हरमनप्रीत के साथ पारी को आगे बड़ाया,लेकिन 101 के स्कोर पर मिताली 36 रन बनाकर आउट हो गई, उसके बाद हरमनप्रीत ने दीप्ती शर्मा के साथ ताबड्तोड बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया,कुल 238 के स्कोर पर भारत का दीप्ती के रूप मै चौथा विकेट गिरा,इन दोनो के बीच 137 रनो की सान्झेदारी हूई, बाद मै वेदा कृष्णमूर्ती (नाबाद 16 रन) के साथ मिलकर हरमन ने निर्धारित 42 ओवर्स मै भारत का स्कोर 281 पर पहुंचा दिया,तब हरमनप्रीत 107 बाल खेलकर बिना आउट हुए 7 छक्के और 20 चोको की मदद से 171 रन बना चुकी थी,आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिन ने बालिन्ग मै कई परिवर्तन किये पर रनो के अम्बार को रोकने मै वे नाकाम रही,आस्ट्रेलिया की बालर पैरी,जोनासन मैगन शूट को एक एक विकेट मिला|

इधर आस्ट्रेलिया की शुरूआत भी खराब रही वही उसके विकेट लगातार गिरते रहे मूनी वोल्टन(14रन) कप्तान मेग लेनिन ( शून्य) सहित तीन विकेट उसके केवल 21 रन पर ही गिर गये,बाद मै विलानी के 75 और ब्लेकवेल के तेजी से बनाये गये 90 रनो की बदोलत आस्ट्रेलिया सभी विकेट खोकर 245 पर ढेर हो गया और यह ब्लेकवेल के साथ बीक्स की अन्तिम विकेट की सान्झेदारी मै बने 76 रनो की बजह वह बमुश्किल 245 रन बना सका, जब 169 पर आस्ट्रेलिया का नवा विकेट गिरा था तो लगरहा था उसकी पारी जल्द खत्म हो जायेगी,भारत की तरफ़ से सबसे अधिक तीन विकेट स्पिनर दीप्ति शर्मा ने और 2- 2 विकेट तेज बालर झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे ने लिये, वही एक -एक विकेट् पूनम राउत और राजेश्वरी गायकवाड़ को मिला,एक बल्लेबाज रन आउट हुआ

इस तरह भारत ने 36 रन से 6 बार की वर्ड्कप चेम्पियन रही आस्ट्रेलिया को पराजित कर दिया,नाबाद 171 रन बनाने वाली हरमनप्रीत कोर को प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाजा गया है, अब 23 जुलाई को फ़ाईनल मै भारत का लोर्डस मै इंगलैंड से मुकाबला होगा|

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!