close
खेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंतिम टी 20 में दक्षिण अफ़्रीका को 54 रन से करारी शिकश्त दी, 3-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

Womens Cricket Team
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंतिम टी 20 में दक्षिण अफ़्रीका को 54 रन से करारी शिकश्त दी…
  • 3-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

केपटाउन / भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंतिम टी 20 मैच में दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम को 54 रन से करारी शिकश्त दी और भारत ने 3 -1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया,प्लेयर आँफ़ द सीरीज भारतीय बल्लेबाज मिताली राज रही।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने, 4 विकेट पर 166 का स्कोर बनाया 32 रन के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना (13 रन) के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा लेकिन मिताली राज और रोडरीज्यूस के बीच दूसरे विकेट की 98 रन की साझेदारी हुई खाका की बाल पर 44 रन (34 बाल) पर रोडरीज्यूस और उसके बाद शबनीम इस्माइल की बाल पर मिताली 62 रन बनाकर चलती बनी और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 134 रन हो गया,वही कप्तान हरमनप्रीत कोर 27 रन पर नाबाद रही वही वेदा कृष्णमूर्ति 8 रन पर अंतिम बाल पर रन आउट हो गई और भारत ने 4 विकेट पर 166 रन का स्कोर बना लिया, दक्षिण अफ़्रीका बालर काप, खाका और इस्माइल को एक एक विकेट मिला।

जीत के लिये दक्षिण अफ़्रीका को 167 बनाना थे लेकिन उसकी धीमी रन गति और लगातार विकेट गिरने से वह भारत के सामने कोई चुनोती पेश नही कर सकी, कप्तान वेन निकर्क 10 रन बनाकर पूजा धर की बाल पर आउट हो गई स्कोर 12 रन पर एक विकेट हो गया,उसके बाद सुने लूस 5 रन और ली 3 रन पर आउट हो गई इस तरह दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 20 रन हो गया, मेग्नान डुप्रीज 17 रन, कोले ट्रेयोन 25 रन और मार्जिन काप ने 27 रन बनाकर दक्षिण अफ़्रीका को कुछ राहत दी लेकिन पूरी टीम 112 रन बनाकर आउट हो गई, भारतीय गैंदबाज पूजा धर, शिखा पाण्डे और गायकवाड़ ने 3 – 3 और पूनम यादव ने अफ़्रीका का एक विकेट लिया। और दक्षिण अफ़्रीका की पूरी पारी 112 रन पर ढह गई और भारत ने 54 रन से जीत हासिल कर ली इस तरह भारतीय महिला टीम ने चार मैचों की यह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!