close
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

भारत ने पहले टी 20 में बंगला देश को 7 विकेट से पराजित किया, अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे

India Wins Vs Bangladesh @ Gwalior
India Wins Vs Bangladesh @ Gwalior

ग्वालियर / भारत ने बंगला देश को पहले टी 20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया, इस तरह तीन मैचों की सीरीज में एक शून्य से बढ़त बना ली। बंगला देश ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए थे जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में 132 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। केवल 14 रन देकर 3 विकेट लेने वाले भारत के तेज बॉलर अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि स्पिन बॉलर वरुण चक्रवर्ती ने भी बंगला देश के 3 खिलाड़ियों को आउट किया।

ग्वालियर के नए माधवराव सिंधिया स्टेडियम पर खेले गए भारत और बंगला देश के बीच पहले टी 20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी। बंगला देश ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए, आज अर्शदीप सिंह ने उसके दोनों ओपनर को जल्दी पवेलियन भेज दिया, अपने और पारी के पहले ओवर में लिटन दास (4 रन) को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया और अगले ओवर में परवेज होसैन (8 रन) को बोल्ड आउट किया।इस तरह बंगला देश 14 रन पर दो विकेट गंवा चुका था। उसके बाद जब स्कोर 40 रन था तो स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तोहिद ह्रदय को 12 रन पर हार्दिक पांड्या के हाथो कैच आउट करा दिया, कप्तान नजमूल हुसैन शांतो का साथ देने महमदुल्लाह आए लेकिन पहला मैच खेल रहे फास्ट बोलर मयंक यादव की बॉल पर उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने कैच कर लिया और 43 रन पर चौथा विकेट गिर गया। उसके बाद 8 रन पर जाकिर अली आउट हुए उन्हें बरूण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया और उसके बाद काफी समय से जमे नजमूल हुसैन शान्तो को वाशिंगटन सुंदर ने कॉट एंड बॉल आउट कर दिया। जबकि बरूण चक्रवर्ती ने अगले ओवर में रिशाद हुसैन को हार्दिक के हाथों कैच कराकर आऊट कर दिया उसके बाद मेहंदी हसन का साथ देने आए तस्कीन अहमद (12 रन) हार्दिक के हाथो रन आउट हो गए इसके बाद बंगला देश की पूरी टीम 127 रन पर ऑल आउट हो गई जबकि मेहदी होसेन 35 रन (32 बॉल) पर
नाबाद रहे।

भारत के अर्शदीप सिंह ने 14 रन देकर 3 विकेट बरूण चक्रवर्ती ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वाशिंगटन सुंदर ने एक एक विकेट चटकाया और एक प्लेयर रन (तस्कीन अहमद) आउट हुआ।

भारत की शुरूआत तेज रही लेकिन जब भारत का स्कोर 25 रन था तो ओपनर अभिषेक शर्मा 16 रन (7 बॉल) रन आउट हो गए। उसके बाद संजू सैमसन का साथ देने कप्तान सूर्य कुमार यादव आए उन्होंने तेज खेल दिखाया लेकिन जब भारत का स्कोर 65 रन था तो सूर्य मुस्तफिजुर रहमान की बॉल पर आउट हो गए जाकिर अली ने उनका शानदार कैच लिया सूर्य कुमार ने 14 बॉल खेलकर 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 29 रन बनाए। संजू सैमसन ने आज खूबसूरत खेल दिखाया उनका टाइमिंग काफी बेहतर था लेकिन वह 29 रन पर मेहंदी हसन की बॉल पर तेज शॉट मारने के दौरान आउट हो गए भारत का तीसरा विकेट 80 रन पर गिरा लेकिन उसके बाद नवोदित खिलाड़ी नीतीश रेड्डी और हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बनाते हुए बिना विकेट खोयें भारत को जीत दिलादी। भारत ने सिर्फ 11.5 ओवर में 132 रन बनाकर यह मैच जीतकर बंगला देश पर बढ़त बना ली। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रन (16 बॉल) बनाएं जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। जबकि रेड्डी 16 रन पर नाबाद रहे।

बंगला देश मिस्तफिजुर रहमान ने 3 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट और मैहंदी हसन ने 1 ओवर में 7 रन देकर भारत के एक बल्लेबाज को आउट किया। भारत का एक खिलाड़ी अभिषेक शर्मा रन आउट हुआ। बंगला देश के बॉलर तस्कीन अहमद काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 2.5 ओवर में 44 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!