काँमन वेल्थ गेम- भारत ने आज तीन गोल्ड मेडल जीते, मनु , पूनम के साथ महिला टेबल टेनिस टीम ने सोने पर जमाया कब्जा
आस्ट्रेलिया / काँमन वेल्थ गेम में भारत ने आज तीन गोल्ड मेडल और प्राप्त किये इस तरह सात गोल्ड मेडल लेकर भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। भारत की मनु भाकर ने 10 एम एयर पिस्टल के फ़ाइनल में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया तो पूनम यादव ने वेट लिफ़्टिन्ग में गोल्ड मेडल जीता।
वही भारत की टेबल टेनिस की महिला टीम ने सिंगापुर की महिला टीम को 3-1 से शिकश्त देकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। खास रहा आज भारतीय महिला हाँकी टीम ने अपना तेज तर्रार खेल दिखाते हुए इंगलेण्ड जैसी धाकड टीम को 2-1 से पराजित कर दिया और पूल में बड़त बनाली है।
अब 7 गोल्ड 2 सिल्वर और 3 व्रोन्ज मेडल के साथ भारत ने 12 पदक प्राप्त कर लिये है और वह काँमन वेल्थ गेम की पदक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है।