close
अहमदाबादगुजरातदेश

तीसरे वनडे में भारत की धमाकेदार जीत, इंग्लेंड को 142 रन से हराया, क्लीन स्वीप के साथ 3.0 से सीरीज पर कब्जा, शुभमन का शतक,विराट का अर्धशतक

Axar and Gill
Axar and Gill

अहमदाबाद / भारत ने तीसरे वन डे मैच में इंग्लेंड को 142 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। इस तरह भारत ने 3 – 0 से सीरीज को जीतकर इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप भी कर दिया। इस तरह भारत ने 2011 से अभी तक सबसे ज्यादा 12 बार दूसरी टीमों पर क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड अपने नाम किया है खास बात है लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में अर्धशतक जमाकर अपने फार्म में आने का शुभ संकेत दिया वही शुभमन गिल ने शतक बनाया और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। भारत ने पहले खेलते हुए 356 रन बनाएं जबाव में इंग्लेंड 34.2 ओवर में 214 रन पर ही ढेर हो गया।

इंग्लेंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी दी लेकिन जब भारत 6 रन पर था तो कप्तान रोहित शर्मा मार्क वुड की एक बाहर जाती गेंद पर कॉट बिहाइंड हो गए फिलिप सॉल्ट ने कोई गलती नहीं की। लेकिन उसने बाद शुभमन गिल का साथ देने आए विराट कोहली ने क्रीज पर सेट होने के बाद अच्छे शॉट लगाए दोनों के बीच 116 रन की पार्टनरशिप हुई विराट 52 रन पर स्पिनर आदिल रशीद की बॉल पर आउट हो गए उन्हें विकेट के पीछे फिलिप सॉल्ट ने अपना दूसरा शिकार बनाया। इस बीच शुभमन अच्छा खेल रहे थे विराट के आउट होने के बाद इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयश अय्यर मैदान पर उतरे उन्होंने शुभमन के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया इस बीच शुभमन ने अपना शतक पूरा किया लेकिन जब भारत का स्कोर 226 रन था तो शुभमन गिल आदिल की बॉल पर बोल्ड हो गए उन्होंने 14 चौकों और 3 छक्कों के साथ 112 रन (102 बॉल) की शतकीय पारी खेली। अय्यर के साथ उन्होंने 104 रन की दूसरी शतकीय सांझेदारी की।

अय्यर ने भी तेज खेल दिखाया लेकिन वह भी आदिल रशीद का अगला शिकार बने उन्हें भी फिलिप सॉल्ट ने विकेट के पीछे कैच आउट किया अय्यर ने 8 चौके और 2 छक्के के साथ 78 रन बनाए इस तरह 259 रन पर भारत का चौथा विकेट गिर गया। इसके बाद केएल राहुल का उल्लेखनीय योगदान रहा और भारत जब 333 रन के स्कोर पर पहुंचा तो राहुल (40 रन) साकिब अहमद की बोल पर लग बिफोर आउट हो गए। इस बीच हार्दिक पांड्या (17 रन) अक्षर पटेल (14 रन) पर आउट हुए और वॉशिंगटन सुंदर ने 14 और हर्षित राणा ने 13 रन की पारी खेली और पूरी टीम 356 रन पर आउट हो गई।

इंग्लेंड के आदिल रशीद ने 10 ओवर में 64 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि मार्कवुड ने 2 साकिब महमूद, गस एटकिंसन और जो रूट ने भारत के 1 – 1 खिलाड़ी को आउट किया।

भारत के फिलिप सॉल्ट और बेन डकेट ने इंग्लेंड को तेज शुरुआत दी, लेकिन 60 रन के स्कोर पर पहले डकेत और उसके बाद फिलिप सॉल्ट अर्शदीप सिंह का शिकार बने इंग्लेंड का स्कोर 2 विकेट पर 80 रन हो गया। इसके बाद टॉम बैंटन और जो रूट ने स्कोर को आगे बढ़ाया दोनों स्कोर को 126 पर ले गए इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को बोल दी उन्होंने बेंटन (38 रन) को आउट किया बॉल बल्ले का किनारा छूते हुए विकेट कीपर राहुल के दस्ताने में समा गई इसके बाद रूट भी अक्षर पटेल की बॉल पर बोल्ड आउट हो गए और इंग्लेंड 134 रन पर 4 विकेट खो चुका था। उसके बाद हैरी ब्रुक (19 रन) और जोश बटलर (6 रन) हर्षित राणा का शिकार बने दोनों को उन्होंने बोल्ड आउट किया और इंग्लेंड 161 रन पर अपने 6 प्रमुख खिलाड़ियों को गंवा चुका था। उसके बाद एक के बाद एक इंग्लेंड के खिलाड़ी आउट होते गए और पूरी टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर आउट हो गई। जबकि तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने तेज बेटिंग भी की उन्होंने केवल 19 बॉल में 38 रन बनाए वह अंतिम विकेट के रूप में अक्षर पटेल की बॉल पर बोल्ड हो गए।

भारत के अर्शदीप सिंह हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने इंग्लेंड के 2 – 2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने एक एक विकेट लिया।

भारत ने आईसीसी की चैंपियन ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप कर अपनी ताकत का इजहार कर दिया है। खास बात यह भी है की लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे उसके दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में आ गए जो भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है। जबकि शुभमन गिल ने इस सीरीज के तीनों मैच में रन बनाए और दो अर्ध शतक और एक शतक (करीब 86 के एवरेज से कुल रन 259 रन ) ठोका साफ है शुभमन फुल फॉर्म में है उनके अलावा श्रेयश अय्यर ने भी तीनों मैच में दो अर्धशतक के साथ 60 के एवरेज से 181 रन बनाए है। इसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो गए लेकिन हर्षित राणा ने उनकी जगह अच्छी बोलिंग की है और तीन मैच में 6 विकेट लिए है। इस तरह इस बार चैंपियन ट्रॉफी के विनर बनने भारत का दावा काफी मजबूत हो गया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!