- एशियन गेम्स: भारत के 16 वर्षीय सौरभ ने शूर्टिंग में दिलाया तीसरा गोल्ड,
- संजीव को सिल्वर और अभिषेक ने ब्रोंज मेडल पर जमाया कब्जा
जकार्ता / एशियन गेम्स में भारत ने आज तीसरा गोल्ड हासिल किया भारत के 16 वर्षीय शौरभ चौधरी ने शूर्टिंग में गोल्ड और 50 मीटर रायफ़ल में सन्जीव राजपूत ने सिल्वर और 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा ने ब्रोन्ज मेडल हासिल किया हैं वहीं कल विनीशा फ़ोगाट ने फ़्री स्टायल कुश्ती में गोल्ड जीता था, उत्तर प्रदेश सरकार ने सौरभ की सफ़लता पर उसे 50 लाख की राशि और नौकरी देने की घोषणा की हैं।
वही इस तरह तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रोन्ज सहित भारत के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में आठ पदक प्राप्त कर लिये है। जिसमें से भारत ने 6 पदक शूर्टिग गेम में हासिल किये हैं।
कुश्ती में भारत की विमेश फ़ोगाट ने महिला 50 किलो वर्ग में और बजरंग पूनिया ने पुरुष 65 किलो फ़्री स्टाइल के वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया हैं,अब तीसरा गोल्ड शौरभ चौधरी ने आज लिया हैं इसके साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा ने ब्रोन्ज मेडल प्राप्त किया है इससे पूर्व अपूर्वि और रवि की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफ़ल के मिश्रित टीम फ़ाइनल में ब्रोन्ज मेडल पर कब्जा किया था इधर निशाने बाजी में दीपक कुमार और लक्ष्य ने सिल्वर मेडल जीते,और आज 3 पोजीशन 50 मीटर रायफ़ल में संजीव राजपूत ने सिल्वर मेडल लेकर कीर्तिमान रचा,इस तर तीन गोल्ड तीन सिल्वर और दो ब्रोन्ज मेडल के साथ भारत की पदक संख्या 8 पर पहुंच गई हैं।
सिर्फ़ 16 साल के सौरभ ने स्वर्ण लेकर कीर्तिमान रचा हैं खास बात हैं सोरभ को अनुभवी जीतू राय की जगह एशियन गेम्स में भेजा गया हैं सौरभ मेरठ उ.प्र.के कालिना गाँव के रहने वाले है और प्रसिद्ध शूटर जसपाल राणा के शिष्य हैं,जबकि विनीशा फ़ोगाट प्रसिध्द पहलवान और प्रशिक्षक महावीर फ़ोगाट की शिष्या और भतीजी हैं, विनिशा के पिता की मौत के बाद महावीर फ़ोगाट ने इसका लालन पालन ही नही किया बल्कि उसे पहलवानी की शिक्षा भी दी,और आज उन्होंने देश का नाम रोशन किया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गोल्ड मेडल लेने वाले सौरभ को बधाई दी हैं। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौरभ को बधाई के साथ 50 लाख राशि का पारितोषिक और गजटेड अॉफ़ीसर की नौकरी देने का ऐलान किया हैं।