close
उत्तर प्रदेशकानपुर

भारत की बंगला देश पर 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत, होम ग्राउंड पर 18 वी सीरीज जीती, यशस्वी प्लेयर ऑफ द मैच

IndVsBan Test Match
IndVsBan Test Match

कानपुर / भारत ने बंगला देश को दूसरे मैच में 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की भारत ने दोनों पारियों में केवल 52 ओवर खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। बंगला देश के खिलाफ क्लीन स्वीप कर उसने घरेलू पिच पर 18 वी श्रृंखला अपने नाम की। इस मैच में दो हॉफ सेंचुरी के साथ 123 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में 11 विकेट और सेंचुरी जड़ने वाले रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

ग्रीन पार्क कानपुर में खेला गया यह टेस्ट मैच भारत के दृष्टिकोण से काफी खास रहा। स्पिन पिच पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद बंगला देश को पहले बेटिंग दी पहले दिन बारिश ने खलल डाला और बंगला देश 3 विकेट पर 107 रन बना चुकी थी दूसरे दिन का खेल लगातार बारिश की वजह से रद्द हो गया तीसरे दिन कवर्ड होने के बावजूद ग्राउंड काफी गीला था अंपायरों के दो तीन बाद निरीक्षण के बाद आज भी मैच नहीं हुआ। जब खेल शुरू हुआ तो बंगला देश 107 से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम ने 233 रन बनाए, जिसमें उसके बल्लेबाज मोमिनुल ने नाबाद सेंचुरी जड़ते हुए 107 रन की पारी खेली इनके अलावा कप्तान नजमूल हुसैन शांतो ने 31 और शादमान ने 24 रनों का योगदान दिया। भारत के गैंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 18 ओवर में 50 रन देकर 3, आकाशदीप ने 15 ओवर में 43 रन देकर 2 और रवि अश्विन ने 15 ओवर में 45 रन देकर बंगला देश के 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

खेल के चौथे दिन भारत ने अपनी पहली पारी शुरू की उसके ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल कुछ अलग ही अंदाज में दिखे दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए चोक्को और छक्कों की झड़ी लगा दी, यशस्वी ने आज के पहले ओवर में हसन महमूद की बॉल पर लगातार 3 चौके जड़ दिए और अगले ओवर में रोहित ने लगातार दो सिक्स मारे। दोनों ने सिर्फ तीन ओवर में 50 रन की सांझेदारी कर डाली लेकिन चौथे ओवर में रोहित 23 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन भारत की रनगति पर कोई असर नहीं पड़ा। शुभमन गिल ने 39 रन (36 बॉल) उसके बाद आए विराट कोहली 47 रन 35 (बॉल) पर बनाए, यशस्वी ने आउट होने से पहले 51 बॉल खेलकर शानदार 72 रन की पारी खेली और केएल राहुल ने तेज 68 रन (43 बॉल) बनाए भारत ने 9 विकेट पर 285 रन पर अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। इस तरह भारत ने आज के खेल के बचे करीब 22 ओवर पहले अपनी पारी घोषित कर दी। साथ ही भारत ने पहली पारी में 52 रन की बढ़त भी ले ली।

बंगला देश दूसरी पारी में लड़खड़ा गया। रवि चंद्रन अश्विन ने उसे शुरूआती दो झटके दिए पहले उन्होंने जाकिर हसन को 10 रन पर आउट किया और उसके बाद आए नाइट वाचमेन हसन महमूद (4 रन) भी उनकी घूमती गेंद पर चलते बने। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर बंगला देश 2 विकेट खोकर 26 रन पर था। बंगला देश अभी भी भारत की बढ़त से 26 रन दूर था और उसके 8 विकेट बकाया थे।

पांचवें दिन बांगला देश ने 2 विकेट पर 26 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पिच काफी स्पिन हो रही थी रवि अश्विन और रविंद्र जड़ेजा ने किसी बल्लेबाज को जमने नहीं दिया जड़ेजा ने अपने तीन ओवर में एक एक कर तीन विकेट चटकाए और बंगला देश की टेल को जसप्रीत बुमराह ने समाप्त कर दिया। इस तरह अश्विन जडेजा बुमराह ने 3 -3 विकेट और 1 विकेट आकाश दीप ने लिया । आकाश ने शादरान इस्लाम को आउट किया जिन्होंने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 50 रन बनाए उसके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने अंतिम विकेट के रूप में 37 रन पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए जबकि 19 कप्तान शांतो ने 19 रन बनाए बंगला देश का अन्य कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंद बाजों के सामने नहीं टिक सका और दूसरी पारी में पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई आज खेल के अंतिम दिन बांग्लादेश ने 8 विकेट गंवाए और केवल 120 रन ही बनाएं।

भारत को जीत के लिए 95 रन बनाने का लक्ष्य मिला उसके पास टी टाईम के साथ दो सत्र का समय खेल के लिए बचा सका था ,रन के हिसाब से समय काफी था। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर ओपनिंग करने उतरे बंगला देश ने शुरूआत से ही स्पिनर लगाए जब भारत के स्कोर 18 रन था तो रोहित (8 रन) ने मेहंदी हसन मिराज की बॉल पर स्वीप शॉट खेला जो सीधा हसन महमूद के हाथों में आया उन्होंने कैच ले लिया, उसके बाद आए शुभमन गिल भी ज्यादा नहीं टिके 6 रन पर मैहदी ने उन्हें भी लेग बिफोर आउट कर चलता कर दिया। लेकिन विराट कोहली ने यशस्वी का अच्छा साथ दिया लेकिन जब जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी तो तेज शॉट मारने के दौरान यशस्वी (51 रन) तैजुल हसन की बॉल पर बाउंड्री पर आउट हो गए उनको शाकिब अल हसन ने कैच किया। बाद में ऋषभ पंत ने चौका लगाकर मैच जीता दिया, भारत ने 4 विकेट पर 98 रन बनाए। विराट कोहली 29 रन पर और पंत 4 रन पर नाबाद रहे।

भारत ने इस टेस्ट में कई रिकार्ड बनाए साथ ही कोच और कप्तान में नई एप्रोच सामने दिखी तो टीम में इफर्ड दिखा। उसने इस सीरीज में कोई भी कैच नही छोड़े जिसमें मोहम्मद सिराज ने हवा में एक काफी कठिन और बेहतरीन कैच लिया, सिराज को इसके लिए बेस्ट कैच का अवार्ड भी मिला। साथ ही रोहित शर्मा ने भी जंप लेकर शानदार कैच लिया। उसके अलावा सिर्फ कुल 52 ओवर्स (पहली पारी 34.4 ओवर दूसरी पारी 17.2 ओवर) में दो पारियों में 383 रन बनाए,पहली पारी में उसका रन रेट रिकार्ड 8.20 रन प्रति ओवर से ज्यादा रहा। इस सीरीज की जीत के साथ भारत ने होम पिच पर 18 वी टेस्ट सीरीज जीती है। वर्षा प्रभावित मैच में केवल दो दिन में भारत ने जीत हासिल की जिसमें एक पारी बंगला देश की भी रही। भारत ने दो बार बंगला देश की टीम को ऑल आउट किया। रविन्द्र जडेजा ने इस सीरीज में 300 विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम किया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!