- भारत ने कार्तिक के छक्के से टी 20 ट्राइ सीरीज अपने नाम की,
- फ़ाइनल में बंगलादेश को 4 विकेट से पीटा
कोलम्बो / कोलम्बो के प्रेमदासा स्टेडियम पर आज भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इतिहास रच दिया। केवल 8 बाल में 29 रन और खेल की अन्तिम बाल पर छक्के की बदौलत भारत ने बंगला देश को 4 विकेट से हराकर निदास त्रिकोणीय सीरीज ट्राफ़ी अपने नाम करली।मेन आँफ़ द मैच दिनेश कार्तिक रहे।
भारत ने टाँस जीतकर पहले बाँलिंग का निर्णय लिया,बंगला देश ने सधी हुई बल्लेबाजी की परन्तु भारत के स्पिनरों का सामना करने वे सफ़ल नही हो पाये पहले वाशिंगटन सुन्दर ने ओपनर लिटन दास (12 रन) का विकेट लिया उसके बाद युजवेन्द्र चहल ने तीन विकेट चटकाकर बंगलादेश को बेक फ़ुट पर धकेल दिया और बंगलादेश का स्कोर 4 विकेट पर 68 रन हो गया,जिसमें तमीम इकबाल 15 रन,सोम्य सरकार 1 रन और मिसफ़िकुर रहीम 9 रन सस्ते में आउट हो गये, लेकिन दूसरे छोर पर सब्बीर रहमान खासकर तेज गैन्दबाजों की जोरदार धुनाई करते रहे उनका मेहदुल्लाह ने अच्छा साथ दिया लेकिन गलत फ़हमी के चलते मेहदुल्लाह 21 रन पर रन आउट हो गये इस तरह बंगलादेश ने 104 रन 5 विकेट खो दिये,तेजी से बनाने के चक्कर में कप्तान शकीब उल हसन रन आउट हो गये,परन्तु मेंहदी हसन ने सब्बीर का अच्छा साथ दिया, लेकिन उनादकट ने अपने आखिरी ओवरो मे सब्बीर को 77 रन पर और रूबल हुसैन को शून्य पर आउट कर दिया परन्तु बंगला देश 8 विकेट पर 166 रन बनाने में सफ़ल रहा।वही मैहदी 19 रन पर नोट आउट लौटे इस तरह भारत को बंगला देश ने जीत के लिये 167 रन का लक्ष्य दिया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरूआत की लेकिन आज शिखर धवन और सुरेश रैना उनका साथ नही दे सके धवन को 10 रन पर कप्तान सकीब उल हसन ने और रैना को रुबेल ने शून्य पर चलता कर दिया भारत का स्कोर 33 रन पर 2 विकेट हो गया। इसके बाद आये के. एल. राहुल, रोहित का साथ देने आये लेकिन 24 रन पर वे रूबेल का शिकार हो गये बड़ते दबाव के चलते रोहित छक्का मारने के चक्कर में नजमुल की बाल पर 56 रन पर आउट हो गये और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 98 हो गये,वही मनीष पांडे ने तेज रन बनाये लेकिन दूसरे छोर पर विजय शंकर के डाट बाल खेलने से भारत पर दबाव बन गया और इसी के चलते मनीष पांडे 28 रन पर सब्बीर की बाल पर आउट हो गये।
उसके बाद आये दिनेश कार्तिक ने 19 वे रूबेल के ओवर में धुंआधार पारी खेली और दो छक्के और एक चौके के 18 रन बनाये भारत को अन्तिम ओवर में 12 रन की जरूरत थी और बालर थे सोम्य सरकार इस बीच विजय (17 रन) सोम्य की बाल पर कैच आउट हो गये भारत को अंतिम दो बाल में 9 रन चाहिये थे, और स्ट्राइक पर थे दिनेश कार्तिक सोम्य की पाँचवी बाल पर कार्तिक ने चौका जड़ दिया, सोम्य सरकार ने आखिरी बाल यार्कर लेन्थ पर की जिस पर कार्तिक ने छक्का जड़ दिया और भारत ने इस रोमांचक मैच को कार्तिक के अंतिम बाल पर लगाये छक्के से 4 विकेट से जीत लिया और इस त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
कार्तिक ने केवल 8 बाल खेली और 2 चौके और 3 छक्को के साथ नाबाद 29 रन बनाये।आज विजय शंकर को कार्तिक के ऊपर भेजना भारत और रोहित के लिये उल्टा दाँव पड़ गया और विजय ने लगातार चार डाट बाल खेल कर भारत पर दबाव बना दिया था पर भारत की हार को कार्तिक ने अपने बलबूते जीत में बदल दिया।वही भारत के स्पिनर चहल ने 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 3 विकेट और सुन्दर के 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लेने से बंगला देश 166 रन ही बना सका। सुन्दर ने पूरी सीरीज में 8 विकेट लिये और मेन आँफ़ द सीरीज रहे।