close
महाराष्ट्रमुंबई

टी 20 : भारत ने इंग्लेंड को 150 रन के बड़े अंतर से हराया, प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक का शतक के साथ 2 विकेट, सीरीज 4-1 से भारत के नाम

Suryakumar with trophy
Suryakumar with trophy

मुंबई / भारत ने अंतिम और 5वे टी 20 मैच में इंग्लेंड को 150 रन से करारी शिकस्त देते हुए 4 – 1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। भारत की इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 छक्कों के साथ 135 रन की शतकीय पारी खेली साथ ही इंग्लेंड के 2 विकेट भी लिए। जबकि भारतीय क्रिकेट के लिए खुशखबरी है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बापसी करते हुए सबसे अधिक 3 विकेट लिए। भारत के 9 विकेट पर 247 रन के जवाब में इंग्लेंड की टीम सिर्फ 97 रन पर ऑल आउट हो गई।

प्लेयर ऑफ मैच अभिषेक शर्मा रहे।

इंग्लेंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और भारत ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन का बड़ा स्कोर बनाया कहा जाए कि आज भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा का दिन था तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी इन्होंने आज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 37 बॉल में शतक ठोका और 7 चौके और 13 छक्कों के साथ 250 के स्ट्राईक रेट से 135 रन (54 बॉल) की शतकीय पारी खेली। भारत का पहला विकेट 21 रन पर संजू सैमसन (16 रन) का गिरा जो मार्क वुड की बॉल पर आउट हुए।

इसके बाद अभिषेक ने दूसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 136 रन की पार्टनरशिप की जो तिलक के 24 रन पर आउट होने पर टूटी। कप्तान सूर्य कुमार यादव (2 रन) आज भी फैल रहे उसने बाद अभिषेक का साथ देने शिवम् दुबे मैदान पर उतरे उन्होंने अच्छा खेल दिखाया लेकिन जब भारत का,स्कोर 182 रन था तो शिवम 30 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए। खास बात रही तिलक, सूर्य और शिवम तीनों को ब्रायडन कोर्स ने अपना शिकार बनाया। उसके बाद मार्क वुड की बॉल पर हार्दिक पांड्या ( 9 रन) और जोफ्रा आर्चर की बॉल पर रिंकू सिंह (9 रन) भी सस्ते में आउट हो गए लेकिन अभिषेक शर्मा जमे रहे जब भारत का स्कोर 237 रन था तो आदिल रशीद ने अभिषेक (135 रन) को अपनी बॉल पर जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अक्षर पटेल ने रन आउट होने से पहले 15 रन की पारी खेली। इस तरह भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 बनाए।

इंग्लेंड के बॉलर ब्रायडन कोर्स ने 38 रन देकर भारत के सबसे अधिक 3 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि मार्क बुड ने 2 जेमी आर्बिटन,आदिल रशीद और जोफ्रा आर्चर ने भारत के 1 – 1 बल्लेबाज को आउट किया आर्चर आज भी काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 55 रन दिए और एक विकेट लिया। जबकि अक्षर पटेल को लिविंगस्टन के थ्रो पर फिल सॉल्ट ने रन आउट किया।

इंग्लेंड को जीत के लिए भारत ने 12.88 के औसत से 248 रन बनाने का बड़ा टारगेट दिया। शुरूआत में फिल सॉल्ट ने तेज गति से रन बनाए लेकिन उनका साथ उनके किसी भी बल्लेबाज ने नहीं दिया जब इंग्लेंड का स्कोर 21 रन था तो बेन डकेत शून्य पर मोहम्मद शमी की बॉल पर चलते बने उनका कैच अभिषेक शर्मा ने लिया। पांचवे ओवर में कप्तान सूर्य कुमार ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए हार्दिक की जगह स्पिनर बरुण चक्रवर्ती को लगाया और उन्होंने पहले ही ओवर में जोश बटलर को तिलक के हाथों कैच आउट करा दिया उसके बाद हैरी ब्रुक को रवि विश्नोई ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया बरुण ने दौड़ते हुए उनका काफी अच्छा कैच लिया।

उसके बाद सॉल्ट का साथ देने आए लिविंगस्टन (9 रन) भी तेज शॉट लगाने के दौरान जल्दी चलते बने उनको वरुण चक्रवर्ती ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। भारतीय कप्तान ने आज शिवम दुबे को भी बोलिंग दी उन्होंने निराश भी नहीं किया और शिवम ने शुरू से जमे ओपनर फ़िल साल्ट को अपना शिकार बनाया उन्होंने 55 रन के साथ अर्धशतकीय पारी खेली। सॉल्ट को विकेट के पीछे ध्रुव जुवेल (सब्सिट्यूट) ने केच किया। उसके बाद अभिषेक शर्मा ने अपने 1 ओवर में दो विकेट लिए पहले उन्होंने ब्रायडन कोर्स (2 रन) को वरुण के हाथों और उसके बाद जे आर्बिटन (1 रन) को सूर्य के हाथों कैच आउट कराया और शिवम ने अगले ओवर में बेथल जेकब (10 रन) को बोल्ड आउट कर दिया और इंग्लेंड का स्कोर 8 विकेट पर 90 रन का हो गया उसके बाद रही सही कसर मोहम्मद शमी ने पूरी कर दी उन्होंने पहले आदिल रशीद को 6 रन के स्कोर पर आउट किया उसके बाद आए ग्राहम बुड को शून्य पर पवेलियन भेज दिया दोनों कैच विकेट कीपर ध्रुव जुरैल ने लिए। इस तरह भारत ने इंग्लेंड को 97 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।

भारत के बॉलर मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं अनियमित बॉलर अभिषेक शर्मा ने अपने 1 ओवर में केवल 3 रन देकर 2 विकेट और शिवम दुबे ने दो ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रवि विश्नोई ने 1 ओवर में 9 रन देकर इंग्लैंड के 1 बल्लेबाज को आउट किया।

भारत ने 5 वा टी 20 मैच 150 रन से जीत लिया इससे पहले 2 लगातार मैच भारत ने जीते और तीसरा मैच इंग्लेंड ने जीता था लेकिन चौथा और पांचवा टी 20 मैच भारत ने जीतकर 5 मैचों की यह सीरीज भारत ने 4 – 1 से अपने नाम करली। शतक के साथ 2 विकेट लेने वाले भारत के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे अभिषेक ने 329 फेंटेसी प्वाइंट के साथ सीरीज में सबसे अधिक 279 रन बनाए। जबकि सीरीज में 14 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। खास बात है अभिषेक शर्मा ने 37 बॉल में अपना शतक पूरा किया था अब वह रोहित शर्मा (35 बॉल) और डेविड मिलर (35 बॉल) के बाद टी 20 में विश्व में तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर आ गए है।

Tags : T20
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!