- भारत ने अंतिम टी 20 में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराया,
- सीरीज 2-1 से जीती, बुमराह मेन आँफ़ द सीरीज
तिरुवनंतपुरम – भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में 6 रन से हरा दिया । इस तरह भारत ने यह सीरीज 2 – 1से अपने नाम करली । बारिश के बाद मैदान गीला होने से सिर्फ़ 8 ओवर्स का ही मैच खेला गया ।वही मेन आँफ़ द सीरीज और मेन आँफ़ द मैच 9 रन देकर न्यूजीलैंड के 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह रहे।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला लिया उनका फ़ैसला काफ़ी ठीक भी रहा न्यूजीलैंड की बालिंग के सामने भारत की बल्लेबाज काफ़ी धीमी रही और विकेट भी गिरते रहे । टिम साउदी ने अपने पहले ओवर में भारत को एक के बाद एक दो झटके दिये ।पहले शिखर धवन 6 रन ( 9 बाल ) और रोहित शर्मा 8 रन (6 बाल) और भारत का स्कोर 8 रन पर दो विकेट हो गया ।वही श्रेयांश अय्यर जो तेज रन बना रहे थे 13 रन और विराट कोहली 6 रन बनाकर ईश सोढी की बाल पर आउट हो गये और भारत का स्कोर फाइनल 4 विकेट पर 48 रन हो गया उसके बाद हार्दिक मनीष पांडे का साथ देने अस्ये पर मनीष को 17 रन (11 बाल )पर बोल्ट ने आउट कर दिया ।और भारत 8 ओवर्स में शामिल 67 रन ही बना सका, जबकि हार्दिक पान्ड्या 14 रन और महेन्द्र सिंह धोनी बिना खाता खोले नाबाद रहे हैं ।ईश सोढी महंगे साबित हुए और उन्होंने 2 ओवर में 23र रन देकर 2 साउदी ने 2 और बोल्ट ने भारत का एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पर भारतीय गैन्दबाजों ने पूरा अंकुश लगाये रखा और उनको खुलकर नही खेलने दिया और पहले भुवनेश्वर कुमार ने मर्टिन गुप्टिल को 1 रन और उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मुनरो को 7 रन पर रोहित के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया और न्यूजीलैंड का स्कोर 8 रन पर दो विकेट हो गया ।कप्तान केन विलियम्सन पान्डया के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गये वही फ़िलिप्स को कुलदीप यादव ने 11 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और लगातार दो विकेट गिरने से न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 28 रन हो गया इसके बाद निकल्स 2 रन को बुमराह ने अपना शिकार बनाया तो ब्रूस को पान्ड्या ने अपने थ्रो पर धोनी के हाथों रन आउट करा दिया अब गेम न्यूजीलेन्ड के हाथ से निकल गया और जीत के लिये उसे 8 वें और अंतिम ओवर में 18 रन चाहिये थे लेकिन हार्दिक ने ऐसा नही होने दिया और अपने ओवर में न्यूजीलैंड 6 विकेट पर 61 रन ही बना सका और इस तरह भारत ने 6 रन से यह मैच जीत लिया और 2 – 1 से टी 20 की सीरीज अपने नाम कर ली ।वही डी ग्रान्होम 17 रन और सैन्टनर 3 रन पर नाबाद रहे।