- अंतिम टी 20 में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रन से पराजित किया,
- सीरीज 2-1 से अपने नाम की भारत ने
केपटाउन / अंतिम टी 20 क्रिकेट मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रन से पराजित कर 2- 1 से सीरीज अपने नाम कर ली, पहले खेलते हुए भारत ने 172 रन बनाये जिसके जबाव में दक्षिण अफ़्रीका 6 विकेट पर 165 रन ही बना सका,मेन आँफ़ द मैच एक विकेट लेने के साथ ताबड़तोड़ 43 रन बनाने वाले सुरेश रैना और मेन आँफ़ द सीरीज भुवनेश्वर कुमार रहे।
अंतिम टी 20 मैच काफ़ी रोमांचक रहा,टास जीतकर दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया, भारत ने शिखर धवन के 47 रन (41बाल) और सुरेश रैना के सिर्फ़ 27 बाल में तेजी से बनाये 43 रन और हार्दिक पान्डया के 21 रन की बदोलत 172 रन का स्कोर किया और जीतने के लिये दक्षिण अफ़्रीका को 173 रन बनाने की चुनौती दी, दक्षिण अफ़्रीकी बालर डाला ने सबसे अधिक तीन विकेट लिये। इसके अलावा क्रिस मोरिस ने 2 और शम्शी ने एक भारतीय बल्लेबाज को आउट किया।
भारत की कसी हुई गैन्दवाजी के सामने दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत काफ़ी धीमी रही,उसका पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर गिरा जब रीजा हेन्डिक्स (7 रन) को बुमराह ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाया उसके बाद रैना की बाल पर डेविड मिलर 24 रन बनाकर आउट हो गये उसके बाद क्लासेन भी 7 रन पर पान्डया की बाल पर चलते बने और दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 79 रन हो गया परंतु दूसरे छोर पर कप्तान जेपी डुमनी जमे रहे उन्होंने जोइनकर के साथ तेजी से रन बटोरे पर शार्दुल ठाकुर की बाल पर डुमनी 55 रन (41 बाल) को रोहित ने लपक लिया उसके बाद आये क्रिस मोरिस भी 4 रन पर बुमराह की बाल पर आउट हो गये और दक्षिण अफ़्रीका 114 रन पर 5 विकेट खो चुका था, इसके बाद आये बेहरदीन ने जोइनकर का अच्छा साथ दिया और 19 वे ओवर में बुमराह बालिन्ग करने आये पर उनका ओवर पिटने के बाद अंतिम 20 वें ओवर में दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिये 19 रन चाहिये थे लेकिन भुवनेश्वर ने केवल 12 रन देने के साथ ओवर की अंतिम बाल पर जोइनकर को ( 49 रन, 24 बाल) को आउट कर भारत को 7 रन से जीत दिला दी।