close
खेल

भारत ने श्रीलंका को इनिंग और 53 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया

India Wins Second Test Match
  • भारत ने श्रीलंका को इनिंग और 53 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया
  • जडेजा बने मेन आफ़ द मैच

कोलम्बो – भारत ने श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक इनिंग और 53 रन से पराजित कर दिया, इस तरह तीन टेस्ट मैच की इस सीरीज मै पहले के दोनों टेस्ट मैच जीतकर उसने सीरीज पर कब्जा जमा लिया,हालांकि श्रीलंका के दो बल्लेबाजो कुशल मैन्डिस और करुनारत्ने ने शतक ठोके पर वे श्रीलंका को हार से नही बचा सके, दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाने वाले स्पिन बालर रविन्द्र जड़ेजा को मेन आफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

भारत ने दूसरेे टेस्ट मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और चेतेश्वर पुजारा (133 रन) और आजिक्य रहाणे (132 रन) की सेन्चुरी की मदद से 622 रन का विशाल स्कोर बनाया था,वही श्रीलंका को पहली पारी में 183 रन पर ढेर कर 439 रनो की बड़त बनाई थी, और श्रीलंका को फ़ोलोआन दिया,

परन्तु श्रीलंका ने पलट्वार करते हुए अपनी दूसरी पारी में भारत को कड़ी टक्कर दी और एक समय लग रहा था जब उसके बल्लेबाजो ने तीसरे दिन सिर्फ़ दो विकेट खोकर 209 रन बना लिये थे, जबकि शुरूआत में ही उसके एक ओपनर उपुल थरन्गा कुल 7 रन के स्कोर पर 2 रन बनाकर उमेश यादव की बाल पर आउट होकर पवेलियन लोट आये थे, इसके बाद कुशल मैन्डिस और करुनारत्ने (92 रन) ने मिलकर 191 रन की साझेदारी कर स्कोर 2 विकेट पर 198 पर पहुंचा दिया, लेकिन कुशल मैन्डिस अपनी सैंचुरी बनाने के बाद 110 रन पर हार्दिक पान्ड्या की बाल पर आउट हो गये।

 

खेल के चौथे दिन जब तक करुणारत्ने विकेट पर रहे तब तक श्रीलंका फ़ाईट में बना रहा लेकिन करुनारत्ने के 141 रन पर आउट होने के बाद श्रीलंका की हार नजर आने लगी इस बीच मेथ्यूज के 36 रन और डिकवाले ने 31 रनो की पारी खैली वही भारत के गैन्दवाजो का कुछ मुकाबला कर सके, इनके अलावा पुष्प् कुमारा और केप्टन चान्डीमल ने 2- 2 रन दिलरूवान परेरा ने 4 रन धनंजया कुमार और रंगना हैराथ ( नाबाद) 17 -17 रन, वही नुवान प्रदीप ने 1 रन बनाया, इस तरह श्रीलंका की दूसरी पारी 386 रनो पर सिमट गई और भारत ने एक इनिंग और 53 रन से दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया, आज रविन्द्र जडेजा की फ़िरकी का जादू सर चढ़कर बोला और उन्होने 152 रन देकर श्रीलंका के 5 विकेट चटकाये, वही 2-2 विकेट हार्दिक पान्ड्या और रविचन्द्रन अश्विन ने और एक विकेट उमेश यादव ने लिया, 5 विकेट लेने वाले रवीन्द्र जड़ेजा को मेन आफ़ द मैच चुना गया, इस तरह तीन टेस्ट मैच की यह क्रिकेट सीरीज लगातार दो मैच जीत कर टीम इंडिया ने अपने नाम कर ली है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!