- भारत, आस्ट्रेलिया को हराकर वन डे में नम्बर वन बना
- कुलदीप की हेट्रिक, विराट बने मेन आफ़ द मैच
कलकत्ता – भारत ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में विराट के 92 रन और कुलदीप यादव की हेट्रिक की मदद से आस्ट्रेलिया को 50 रन से पराजित कर दिया खास रहा इस जीत से भारत ने वन डे क्रिकेट में नम्बर वन का ताज भी हासिल कर लिया, भारत ने 252 रन बनाये और आस्ट्रेलिया को 202 रन पर आँल आउट कर दिया, मेन आँफ़ द मैच विराट कोहली बने।
भारत ने पहले बल्लेबाजी की और रोहित के साथ आजिक्य रहाणे बतौर ओपनर मैदान पर उतरे परन्तु 19 के कुल स्कोर पर रोहित 7 रन बनाकर नाइल की बाँल पर चलते बने इसके बाद भारत की दूसरे विकेट के लिये 102 रनो की शतकीय साझेदारी विराट और रहाणे के बीच हुई,रहाणे के 55 रन पर आउट होने के बाद मनीष पांडे (5 रन) जल्दी आउट हो गये वही विराट और कैदार जाधव के बीच 55 रन की साझेदारी बनी पर कैदार के 24 रन और विराट के 92 रन पर आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज नही चला और भारत की पारी 252 रन पर सिमट गई, आस्ट्रेलिया की तरफ़ से कुल्टन लाइन और रिचर्ड्सन ने तीन तीन विकेट लिये और अच्छी गैन्दबाजी की, भारत के रहाणे और युजवेन्द्र चहल रन आउट हुएं।
आस्ट्रेलिया की शुरूआती बल्लेबाजी की कमर आज भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ दी और डेविड वार्नर (1 रन) और कार्टराइट (1 रन) को आउट करके 9 रन पर स्कोर 2 विकेट कर दिया,इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच 76 रनो की साझेदारी हूई पर उसके बाद हेड 39 और मेक्सवेल 14 रन पर आउट हो गये उसके बाद कुलदीप यादव जो अभी तक पिट रहे थे उन्होने हेट्रिक ओवर कर आस्ट्रेलिया को बेकफ़ुट पर धकेल दिया कुलदीप ने अपने सातवें ओवर में मैथ्यू बेड, एशटन एगार और पेट कमिन्स को लगातार तीन गैन्दो में आउट कर भारत की पकड़ मजबूत कर दी, आस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 148 रन हो गया, पर दूसरे छोर पर मार्क्स स्टायरिस ने सबसे अधिक नाबाद 62 रन बनाये और अंत तक जमे रहे और नाइल और रिचर्ड्सन के आउट होने के साथ आस्ट्रेलिया की पारी 202 रन पर समाप्त हो गई।
भारत के भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने 3 – 3 विकेट और हार्दिक पान्ड्या और युजवेन्द्र चहल ने आस्ट्रेलिया के 2 – 2 विकेट चटकाये, इस मैच में हेट्रिक बनाने वाले कुलदीप यादव कलकत्ता में भारत के तीसरे गैन्दबाज बने जिन्होंने 26 साल बाद यहा हेट्रिक बनाई इससे पहले 1987 में चेतन शर्मा और 1991 में कपिल देव ने वन डे में हेट्रिक बनाई थी,वही इस जीत के साथ दक्षिण अफ़्रीका को अपदस्थ कर भारत तीसरे से पहले स्थान पर आ गया और इस हार से आस्ट्रेलिया दूसरे से तीसरी जगह पर आ गया, इस तरह पाँच मैचों की इस सीरीज में भारत 2 – 0 से आगे हो गया है।