close
खेल

भारत ने दूसरा वन डे 141 रन से जीता, रोहित ने नाबाद दौहरा शतक बनाया

India Cricket Team
India Cricket Team
  • भारत ने दूसरा वन डे 141 रन से जीता,
  • रोहित ने नाबाद दौहरा शतक बनाया

मोहाली / भारत ने आज खेले गये दूसरे वन डे मैच में श्रीलंका को 141 रन से करारी शिकश्त देकर तीन मैचो की सीरीज में एक एक से बराबरी हासिल कर ली हैं । कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद दौहरे शतक की बदौलत भारत ने 4 विकेट पर 392 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया । जिसके जबाब में श्रीलंका 251 रन ही बना सका । खास रहा इस मैच में रोहित शर्मा नेे तीसरा दौहरा शतक (नाबाद 208 रन) जड़ा ।
श्रीलंका ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये कहा लेकिन आज भारत पिछली हार से सबक लेकर कुछ अलग ही करने के मूढ में था यही बजह थी कि रोहित ने धीमी शुरूआत की तो शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर शतकीय साँझेदारी की भारत का पहला विकेट 115 रन पर गिरा जब शिखर 68 रन बनाकर पथिराना की बाल पर आउट हुएं इसके बाद आये श्रेयंश अय्यर ने रोहित का बखूबी साथ दिया और 88 रन पर जब श्रेयंश आउट हुए तो दोनो के बीच 213 की सांझेदारी हो चुकी थी और भारत का स्कोर 2 विकेट पर 328 रन था । इस दौरान श्रीलंका के तेज गैन्दबाज लकमल को रोहित ने बुरी तरह धुना उनके एक ओवर में उन्होंने 4 छ्क्के लगाये और रोहित ने 14 छक्को की मदद से नाबाद 208 ( 153 बाल) रन बनाये और भारत ने 4 विकेट खोकर 392 रन का बड़ा स्कोर किया , महेन्द्र सिंह धोनी 7 रन और हार्दिक पान्ड्या 8 रन बनाकर अन्तिम बाल पर आउट हो गये । श्रीलंका के बालर तिसारा परेरा ने भारत के आखिर के तीनो विकेट लिये और पथिराना ने एक विकेट लिया ।
श्रीलंका की शुरुआत खराब रही उसके दो विकेट सस्ते में 30 रन के स्कोर पर गिर गये ।उपुल थरंगा 7 रन पर हार्दिक पान्ड्या के शिकार बने तो दनुष्का गुनतिलिका को जसप्रीत बुमराह ने चलता किया । परन्तु ऐन्जुलो मैथ्यूज अन्त तक टिके रहे और उन्होंने नाबाद 111 रन बनाये परन्तु दूसरी तरफ़ से उनको साथ नही मिला श्रीलंका के बल्लेबाज थिरमने 21 रन, डिकवेला 22 रन अमिला गुणारत्ने 34 रन तिसारा परेरा 5 रन सचित पथिराना 2 रन और अंकिला 11 रन बनाकर एक के बाद आउट होते गये और श्रीलंका निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 251 ही बना सका।भारत के गैंदबाज यजुवेन्द्र चहल ने सबसे अधिक 3 और बुमराह ने 2 विकेट लिये और भुवनेश्वर, हार्दिक और वाशिंगटन सुन्दरम ने एक एक विकेट हासिल किया ।इस तरह भारत ने यह मैच 141 रन से जीत लिया । मेन आफ़ द मैच नोट आउट डबल सैंचुरी बनाने वाले रोहित शर्मा रहे ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!