- भारत ने पहले 20 – 20 में आस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया,
- बुमराह बने मेन आँफ़ द मैच
राँची – भारत ने पहला 20 – 20 क्रिकेट मैच आस्ट्रेलिया से 9 विकेट से जीत लिया, वर्षा से बाधित इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुएं 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाये और भारत को 6 ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे उसने एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया इस तरह तीन मैचो की इस श्रृंखला में भारत एक मैच जीत गया है । मेन आँफ़ द मैच तेज गैन्दबाज जसप्रीत बुमराह चुने गये।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बालिंग करने का निर्णय लिया आस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी कप्तान डेविड वार्नर और ऐरोन फ़िन्च ने बल्लेबाजी की शुरूआत की पर 8 रन के स्कोर पर 8 रन बनाकर वार्नर भुवनेश्वर की बाल पर बोल्ड हो गये वही फ़िन्च ने मेक्सवेल के साथ पारी को आगे बड़ाया पर चहल ने फ़िर एक बार मेक्सवेल (17 रन) को अपना शिकार बनाया, इसके बाद फ़िन्च को 42 रन (30 बाल) पर कुलदीप यादव ने आउट कर आउट कर दिया और आस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 76 रन हो गया इसके बाद आस्ट्रेलिया कोई भी बल्लेबाज नही चला और जब उसका स्कोर 8 विकेट पर 118 रन था तभी बारिश की बजह से खेल रोक दिया गया, भारत के तेज गैंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 भुवनेश्वर और हार्दिक पान्ड्या ने 1 – 1 विकेट लिया वही स्पिनर कुलदीप यादव ने दो और युजवेन्द्र चहल ने आस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज को आउट किया,खास रहा आस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज बोल्ड हुएं।
बाद में जब वर्षा रुकी तो समयाभाव के चलते भारत को 6 ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला और भारत ने रोहित शर्मा ( 7 बाल 11 रन) का विकेट खोकर 49 रन बनाये और यह मैच 9 विकेट से जीत लिया जिसमें शिखर धवन ने नाबाद 15 रन (12 बाल) और विराट कोहली ने नाबाद 22 रन (14 बाल)बनाये,रोहित को कुन्टल नाइल ने आउट किया ।