close
खेल

टीम इंडिया ने पहले वनडे में आस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया, पान्ड्या बने मेन आँफ़ द मैच

  • टीम इंडिया ने पहले वनडे में आस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया 
  • धोनी ने वन डे मैचो में अपनी सौ वीं हाफ़ सेन्चुरी पूरी की
  • पान्ड्या बने मेन आँफ़ द मैच

चैनई – भारत ने डीएलएस सीरीज के पहले एक दिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया को 26 रन से पराजित कर दिया धुंआधार 83 रन और दो विकेट लेने वाले हार्दिक पान्ड्या को मेन आँफ़ द मैच चुना गया, वर्षा बाधित मैच में आस्ट्रेलिया को 21 ओवर्स में 164 बनाने की चुनोती मिली थी लेकिन वह 9 विकेट खोकर सिर्फ़ 139 रन ही बना सका, जबकि भारत ने पहले खेलते हुएं निर्धारित 50 ओवर्स में 281 रन का स्कोर बनाया था।

भारत के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया लेकिन उसकी शुरूआत बेहद ही खराब रही,एक के बाद एक आजिक्य रहाणे 5 रन पर और विराट और मनीष पांडे दोनों शून्य पर आउट हो गये और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 11 रन हो गया और यह तीनो विकेट आस्ट्रेलिया के तेज गैंदवाज कुन्टर नाइल ने लिये,और भारत की स्थिति नाजुक हो गई।

लेकिन दूसरी तरफ़ रोहित शर्मा जमे रहे और उन्होने कैदार जाधव के साथ मिलकर भारत को 64 रन पर पहुंचाया पर छक्का मारने के चक्कर में स्टायनिस की बाल पर 28 बनाकर नाइल को कैच थमाकर पवेलियन चले गये,उसके बाद केदार जाधव (40 रन) स्टैरिस की बाल पर आउट हो गये और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 87 रन हो गया,परन्तु महेन्द्र सिंह धोनी धीमा खेले पर जमे रहे बाद में हार्दिक पान्ड्या ने66 बाल में 83 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी की और धोनी के साथ 118 रन की सांझेदारी की बाद में धोनी ने भुवनेश्वर कुमार (32 रन) के साथ 72 रन की सान्झेदारी की और अन्तिम समय में धोनी 78 रन बना कर जम्पा की बाल पर आउट हो गये और भारत की पारी 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन पर समाप्त हो गई, आस्ट्रेलिया की तरफ़ से कुन्टर नाइल ने किफ़ायती गैन्दवाजी की और दस ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट लिये, इसके अलावा पैट कमिन्स ने 2 और एक एक विकेट फ़ाकनर और जम्पा ने लिया, खास रहा पान्ड्या ने जम्पा के एक ओवर में 3 छक्के उड़ाये और इस ओवर में 24 रन बने, वही धोनी ने वन डे मैचो में अपनी सौ वीं हाफ़ सेन्चुरी पूरी की।

इसके बाद वारिश शुरू हो गई और बाद में ओवर्स की सख्या घटाकर 21 करदी गई और आस्ट्रेलिया को 164 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया लेकिन उसकी शुरुआत भी खराब रही और ओपनर कार्टराइट और कप्तान स्टीव स्मिथ एक एक रन बनाकर चलते बने 29 रन पर उसके तीन विकेट और 35 रन पर डेविड वार्नर भी 25 रन बनाकर आउट हो गये और आस्ट्रेलिया का वार्नर के रूप में चौथा विकेट गिरा, उस दौरान मेक्सवेल ने कुछ अच्छे हाथ दिखाये और 18 बाल में 39 रन की पारी खेली और फ़ाकनर ने नाबाद 32 रन बनाये बाकी कोई भी बल्लेबाज रन नही बना सका और निर्धारित 21 ओवरो मे आस्ट्रेलिया 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और भारत ने उसे 26 रनो से पराजित कर पहला वन डे अपने नाम कर लिया, भारत की तरफ़ से यजुवेन्द्र चहल ने सबसे अधिक 3 कुलदीप यादव और पान्ड्या ने 2 – 2 विकेट और भुवनेश्वर और बुमराह ने आस्ट्रेलिया का एक एक विकेट लिया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!