चेन्नई/ भारत ने दूसरे टी 20 के रोमांचक मैच में इंग्लेंड को 2 विकेट से हरा दिया। इंग्लेंड ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 166 रन बनाने का टारगेट दिया था। एक समय भारत 146 रन पर 8 विकेट गंवा चुका था लेकिन एक छोर पर शुरू से जमे हुए तिलक वर्मा ने हार नहीं मानी और अंतिम ओवर में 4 गेंद रहते चौका मारकर भारत को 4 गेंद बकाया रहते 2 विकेट से जीत दिला दी। खास बात है तिलक वर्मा लगातार चौथी बार नाबाद लौटे है। इस तरह भारत 5 मैचों की इस सीरीज में 2 शून्य से आगे हो गया है।
इंग्लेंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 165 रन बनाए जिसमें सबसे अधिक 45 रन (30 बॉल) कप्तान जोश बटलर ने बनाए उनके अलावा जेमी स्मिथ ने 22 और ब्रायडन कोर्स ने 31 रनों का योगदान दिया बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
भारत के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लेंड के 2 – 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि हार्दिक पांड्या अर्शदीप सिंह वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने एक एक विकेट लिया। इंग्लेंड का एक खिलाड़ी ब्रायडन कोर्स रन आउट हुआ।
भारत को जीत के लिए इंग्लेंड ने 166 रन बनाने का लक्ष्य दिया था। लेकिन पॉवर प्ले के 6 ओवर में भारत ने 59 रन तो बनाए लेकिन उसके तीन बल्लेबाज आउट हो गए थे। तिलक वर्मा आज के मैच के हीरो रहे एक तरफ भारत के विकेटों का पतन हो रहा था लेकिन उन्होंने एक छोर मजबूती से सम्हाल रखा था उन्होंने 72 रन (55 बॉल) बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने एक जीवन दान के साथ 26 रन की पारी खेली जबकि कप्तान सूर्य कुमार यादव 12 रन और अभिषेक शर्मा ने 12 रन बनाएं शेष बल्लेबाज सस्ते में आउट होते गए भारत के लगातार विकेट गिरते रहे अंतिम समय के खेल में उसने 146 रन पर 8 विकेट खो दिए थे अंतिम ओवर में भारत को 6 रन की जरूरत थी और क्रीज पर तिलक वर्मा के साथ रवि विश्नोई (9 रन) थे तिलक ने जेमी ऑर्बिटनके ओवर की पहली गेंद पर दो रन लिए और अगली बॉल पर चौका जड़ कर भारत को मैच जिता दिया। इस तरह तिलक वर्मा ने 4 चौके और 5 छक्कों के साथ नाबाद 72 रन बनाएं खास बात है यह लगातार चौथी बार है जब तिलक वर्मा नाबाद वापस आए है इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो बार 107 रन और 120 रन बनाकर नाबाद रहे है।
इंग्लेंड के ब्रायडर कोर्स ने भारत के सबसे अधिक 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद ग्राहम वुड, लियम लिविंगस्टन और जेमी आर्बिटन ने एक एक विकेट लिया।