ग्वालियर / ग्वालियर में 14 साल के लंबे इंतजार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है। ग्वालियर के हाल में निर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत बांग्लादेश के बीच 6 अक्तूबर को रात की दूधिया रोशनी में T20 का यह मुकाबला होगा।
बीसीसीआई ने इस आयोजन को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया ने इस आयोजन को लेकर कहा, कि एक लंबा सूखा खत्म हुआ है और सभी के प्रयासों से ग्वालियर को अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजन करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा हाल ही में आयोजित मध्यप्रदेश लीग के सफल आयोजन के चलते यह संभव हो पाया है। ग्वालियर को अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट मैच मिलने के पीछे उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह और अपने पिता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का विशेष सहयोग बताते हुए दोनों को अपनी और ग्वालियर की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया है।

जैसा कि 2010 में ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित हुआ था जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने डबल सेंचुरी (200 नाबाद) बनाकर रिकार्ड भारत और अपने नाम किया था। 2010 के बाद ग्वालियर में आज तक कोई अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। पूरे 14 साल बाद एक बार फिर ग्वालियर को बीसीसीआई ने मौका दिया है जिसका श्रेय काफी हद तक महान आर्यमन सिंधिया को जाता है।