चैन्नई/ वर्ल्ड कप में भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित कर अपनी जीत की शुरूआत की आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाएं और भारत को 200 रन का लक्ष्य दिया जो कम लग रहा था लेकिन आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शुरूआत में चौका दिया और केवल 2 रन पर भारत के तीन प्रमुख बल्लेबाज को आउट कर भारतीय खेमे में हलचल मचा दी परंतु उसके बाद विराट कोहली ( 85 रन) और केएल राहुल (नाबाद 95 रन) ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की सांझेदारी कर जीत की इबारत लिखी और राहुल ने छक्का लगाकर विजय दिलाई। जबकि भारतीय स्पिनरों ने 6 विकेट लेने के साथ काफी कसी हुई गैंदबाजी की।
टॉस आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जब स्कोर 5 रन था तो जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर शून्य पर आउट कर दिया। डेविड बॉर्नर (41 रन) जो अच्छा खेल रहे थे उन्हें कुलदीप यादव ने कॉट एंड बॉल कर दिया, इसके बाद स्टीव स्मिथ (46 रन) रविंद्र जडेजा का शिकार बने और बोल्ड हो गए। आस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 110 रन हो गया मार्क्स लबूशेन जो एक छोर संहाले थे उन्हें जडेजा ने अगला शिकार बनाया और अगली ही बॉल पर जडेजा ने एलेक्स केरी को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया और आस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट 119 पर गिर गया। वही जब स्कोर 140 रन था तो पहले कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल (15 रन) की गिल्लिया बिखेर दी उसके बाद केमरून ग्रीन (8 रन) भी इसी स्कोर पर आउट हो गए उन्हें रवि अश्विन ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया और 140 रन पर आस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज पवेलियन आ गए थे। पेट कमिंस को 15 रन पर बुमराह ने आउट किया उनका कैच अय्यर ने लिया और एडम जंपा 6 रन हार्दिक पांड्या ने आउट किया जबकि अंतिम विकेट मिचेल स्टार्क (28 रन) का गिरा उन्होंने आस्ट्रेलिया की तरफ से एकमात्र छक्का लगाया और उन्हें मोहम्मद सिराज की बॉल पर अय्यर ने कैच आउट किया। इस तरह आस्ट्रेलिया की पूरी पारी 49.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई।
भारत के रविंद्र जडेजा ने अपने 10 ओवर में केवल 28 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो दो और हार्दिक पांड्या मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के एक एक बल्लेबाज को आउट किया। खास बात रही भारत के तीन स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
भारत की शुरूआत काफी खराब रही केवल दो रन में एक के बाद एक उसके तीन दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन वापस आ गए, सबसे पहले ईशान किशन को मिचेल स्टार्क ने ग्रीन के हाथों कैच कराकर आउट किया उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को हेजलबुड ने लेग बिफोर आउट किया और अगली ही बॉल पर हेजलबुड ने श्रेयश अय्यर को आउट किया स्लिप पर बोर्नर ने उनको कैच किया। इस तरह भारत दो ओवर के खेल में 2 रन पर 3 बल्लेबाजों के विकेट गवां चुका था। लेकिन उसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने धीरे धीरे सम्हलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया और उसे संकट से उबारा ही नही बल्कि जीत की दहल लीज पर लाकर खड़ा कर दिया दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप हुई और यह सांझेदारी भी विराट का विकेट लेकर हेजलबुड ने तोड़ी। विराट कोहली ने 6 चोको के साथ 85 रन (116 बॉल) बनाएं। इस तरह भारत ने 4 विकेट खोकर 165 रन बना लिए इसे अब जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी।
विराट के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर उतरे और उन्होंने राहुल का अच्छा साथ दिया और जब 195 रन था तो राहुल ने पेट कमिंस की बॉल पर छक्का जड़ दिया और भारत का स्कोर 201 हो गया इस तरह भारत ने 6 विकेट से यह जीत हासिल कर ली। के एल राहुल 95 रन (115 बॉल) पर नाबाद रहे और उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए वही हार्दिक ने एक छक्के के साथ 11 रन की नाबाद पारी खेली।
राहुल और विराट जीत के हीरो रहे जबकि भारतीय स्पिनरों के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नतमस्तक हो गए और तीन स्पिन बॉलरो ने 6 विकेट लिए इस तरह और भारतीय गैंदबाजो ने उन्हें बांधे रखा और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तेजी से रन नही बना सके।
ऑस्ट्रेलिया के बॉलर जोश हेजलबुड ने 9 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 31 रन देकर भारत का एक विकेट लिया।