close
खेल

टीम इंडिया के 6 विकेट पर 329 रन, शिखर धवन की सैंचुरी

Shikhar Dhawan

पल्लेकेल (श्रीलंका) – तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 6 विकेट खोकर 329 रन बना लिये है इसमें ओपनर शिखर धवन ने शतक बनाया,
भारत ने पहले बल्लेबाजी की उसकी शुरूआत काफ़ी अच्छी रही और शिखर धवन ने टेस्ट में वन डे जैसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 188 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा जब के. एल राहुल 85 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद धवन भी चलते बने उन्होने 119 रन (123 बाल) बनाये।

चेतेश्वर पुजारा आज कुछ खास नही कर सके जिन्होने 33 बांल खेलकर सिर्फ़ 8 रन बनाये और वे पुष्प्कुमारा का शिकार बने,कप्तान विराट कोहली ने 42 रनो की पारी खेली और आजिक्य रहाणे 17 अश्विन 31 रन बनाकर आउट हो गये जबकि रिद्धिमान साहा 13 और हार्दिक पान्ड्या 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है।

जहा तक विकेट की बात की जाये तो स्पिनर पुष्पकुमारा ने वेहद टाइट बालिग की और 40 रन देकर भारत के तीन विकेट चटकाये, वही सन्दकाना ने 2 विकेट और एक विकेट फ़र्नान्डो ने लिया, इस तरह भारत ने मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 329 रन बनाये है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!